Pakistan does not have enough ammunition to fight for even four days pahalgam terror attack पाकिस्तान के पास चार दिन लड़ने के लिए भी गोला-बारूद नहीं, इतनी बुरी हालत की क्या वजह, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsPakistan does not have enough ammunition to fight for even four days pahalgam terror attack

पाकिस्तान के पास चार दिन लड़ने के लिए भी गोला-बारूद नहीं, इतनी बुरी हालत की क्या वजह

एनआईए की जांच में पता चला कि आतंकियों ने पहलगाम में हमले से पहले चार स्थानों की रेकी की थी, लेकिन कम सुरक्षा के कारण बैसरन को निशाना बनाया। प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह ने दोषियों को सजा देने की चेतावनी दी है।

Niteesh Kumar वार्ताSat, 3 May 2025 08:30 PM
share Share
Follow Us on
पाकिस्तान के पास चार दिन लड़ने के लिए भी गोला-बारूद नहीं, इतनी बुरी हालत की क्या वजह

पाकिस्तान लंबे समय से आर्थिक संकट से जूझ रहा है। पैसा कमाने के लिए यूक्रेन और इजरायल को बड़ी मात्रा में गोला-बारूद बेचना उसे महंगा पड़ रहा है। रिपोर्ट के मुताबिक, इस्लामाबाद के पास चार दिन की लड़ाई लड़ने के लिए जरूरी गोला-बारूद भी नहीं है। विभिन्न रिपोर्टों और आंतरिक सूत्रों के हवाले से यह खबर सामने आई है। इसके अनुसार, पाकिस्तान ने यूक्रेन और इजरायल के साथ गोला-बारूद बेचने के लिए जो सौदे किए वह अब उसके गले की फांस बन गए हैं। रिपोर्टों में कहा जा रहा है कि पाकिस्तान के गोला-बारूद भंडार की स्थिति को देखकर यह कहना गलत नहीं होगा कि लड़ाई की स्थिति में चार दिन बाद उसके हथियार खिलौने बनकर रहे जाएंगे।

ये भी पढ़ें:पाकिस्तानी महिला से शादी करने वाले CRPF जवान पर ऐक्शन, नौकरी से बर्खास्त
ये भी पढ़ें:आतंकियों के घर जाती थीं महबूबा मुफ्ती, कश्मीरी पंडितों को किसने मारा: फारूक

रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान का गोला-बारूद भंडार इतना कम हो गया है कि उसकी सेना किसी बड़े विरोधी के खिलाफ चार दिनों से ज्यादा समय तक युद्ध नहीं कर सकती। दरअसल, 2022 में आर्थिक संकट से जूझ रहे पाकिस्तान को यूक्रेन-रूस लड़ाई में एक अवसर दिखाई दिया। पाकिस्तान के आयुध कारखाने यूक्रेन के लिए प्रमुख आपूर्तिकर्ता बन गए। गुप्त मार्गों से लाखों राउंड तोपखाने के गोले, रॉकेट और छोटे हथियारों के गोला-बारूद की आपूर्ति की गई। अकेले फरवरी और मार्च 2023 के बीच पाकिस्तान ने 42 हजार 122 मिमी बीएम-21 रॉकेट, 60 हजार 155 मिमी हॉवित्जर गोले और 13 हजार 122 मिमी रॉकेट भेजे, जिससे 36 करोड़ 40 लाख डॉलर की कमाई हुई। इसमें से 80 प्रतिशत लाभ रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना के जीएचक्यू में भेज दिया गया।

इतनी खराब स्थिति का क्या कारण

वित्तीय वर्ष 2022-23 तक, इन हथियारों का निर्यात आसमान छूकर 41 करोड 50 लाख डॉलर हो गया। इससे पाकिस्तानी सेना का गोला-बारूद का भंडार कम होना शुरू हो गया। जानकारों के अनुसार, साल 2025 तक पाकिस्तान का गोला-बारूद भंडार केवल 96 घंटे यानी चार दिन के उच्च-तीव्रता वाले संघर्ष को झेल सकता है। रिपोर्ट में कहा गया कि पाकिस्तान उच्च मुद्रास्फीति, बढ़ते कर्ज और घटते विदेशी मुद्रा भंडार के गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। इस वित्तीय उथल-पुथल ने सेना की संचालन क्षमताओं को गंभीर रूप से प्रभावित किया है। ईंधन की कमी के कारण पाकिस्तान की सेना को राशन में कटौती करने, सैन्य अभ्यास स्थगित करने और निर्धारित युद्ध अभ्यास रोकने के लिए मजबूर होना पड़ा है।

गोला-बारूद भंडार में तेजी से गिरावट

पूर्व सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने इसे स्वीकार भी किया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के पास भारत के साथ लंबे समय तक संघर्ष करने के लिए गोला-बारूद और आर्थिक ताकत की कमी है। गोला-बारूद के भंडार में कमी और आर्थिक बाधाओं के कारण पाकिस्तान की सैन्य तैयारी में काफी कमी आई है। खुफिया रिपोर्ट से पता चलता है कि पाकिस्तान ने संभावित संघर्ष की आशंका में भारत-पाकिस्तान सीमा के पास गोला-बारूद के डिपो बनाए हैं। हालांकि, मौजूदा कमी को देखते हुए इन उपायों से कितना फायदा होगा यह बड़ा सवाल है। पाकिस्तान की अपनी सैन्य तैयारियों पर इन हथियारों के हस्तांतरण के प्रभाव ने चिंता बढ़ा दी है। गोला-बारूद की कमी के कारण पाकिस्तानी सैन्य नेतृत्व भी गंभीर रूप से चिंतित है और 2 मई को कोर कमांडरों के सम्मेलन में कई अन्य बातों के अलावा इस मुद्दे पर भी चर्चा की गई।