बड़हरा : मशाल खेल विजेताओं के बीच पुरस्कार वितरित
फोटो 4 : एकौना कुईयां विद्यालय के पुरस्कार वितरण समारोह में उपस्थित छात्र-छात्राएं । मशाल प्रतियोगिता

बड़हरा, संवाद सूत्र । प्रखंड के एकौना कुईयां गांव स्थित माचा स्वामी 2 उच्च विद्यालय में बिहार सरकार की ओर से आयोजित मशाल प्रतियोगिता के बाद शनिवार को विद्यालय परिसर में छात्र-छात्राओं के बीच पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार तिवारी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में भविष्य में होने वाली विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं में हिस्सा लेने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। पंसस प्रतिनिधि रितेश कुमार सिंह, अभिभावक संजय सिंह व जितेन्द्र सिंह ने संयुक्त रूप से मशाल प्रतियोगिता के तहत आयोजित होने वाले फुटबॉल, कबड्डी, साइकिलिंग एवं एथलेटिक्स एकौना कुईयां में अव्वल आने वाले छात्र-छात्राओं में काजल, मानसी,अमितेश, कन्हैया, प्रभाकर, अमन, आयुष, ऋषभ, आदर्श राज, शुभम सहित करीब तीन दर्जन छात्र-छात्राओं के बीच प्रशस्ति पत्र एवं मेडल का वितरण किया।
संगीत शिक्षक दिनेश कुमार ने समूह गीत हम होंगे कामयाब गाकर समापन किया। अध्यक्षता पुस्तकालयाध्यक्ष शंभू शरण सिंह ने और संचालन मंजीव कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर शिक्षक-शिक्षिकाओं में मनोज चौधरी, संतोष कुमार, अरशद अंसारी, सोनू कुमार, प्रदीप यादव, शत्रुघ्नन कुमार सिंह, अभिषेक कुमार, मो. खालिद, शम्मा परवीन,आकांक्षा सुरभि, स्नेहा कुमारी, अनु कुमारी, समीर मोकर्रम उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।