यूपीएससी में चयनित कौशिक का किया अभिनंदन
Prayagraj News - प्रयागराज में कौशिक मिश्र का अभिनंदन किया गया, जिन्होंने यूपीएससी में 535 रैंक प्राप्त किया है। इस अवसर पर सुधीर दीक्षित की अध्यक्षता में संगम न्यास के प्रधान कार्यालय में कार्यक्रम आयोजित हुआ।...
Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 3 May 2025 08:27 PM

प्रयागराज, संवाददाता। सनाढ्य संगम न्यास के प्रधान कार्यालय में भारतीय प्रशासनिक सेवा में चयनित हुए कौशिक मिश्र का शनिवार को अभिनंदन किया गया। अध्यक्षता हाईकोर्ट के बार एसोसिएशन के पूर्व उपाध्यक्ष सुधीर दीक्षित ने किया। कौशिक मिश्रा ने कहा कि माता-पिता से बड़ा कोई गुरु नहीं है। उन्होंने अपने अनुभवों को सभी से साझा किया। कौशिक ने यूपीएससी में 535 रैंक प्राप्त किया है। इस अवसर पर सुशील कुमार मिश्र, प्रो. पवन कुमार पचौरी, राजेश गोस्वामी, पीपी शर्मा, विनीत कांत पांडेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।