Satyanand Open Yoga Championship Kicks Off in Ranchi with 400 Participants दो दिवसीय सत्यानंद ओपन योग चैंपियनशिप शुरू, Ranchi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsRanchi NewsSatyanand Open Yoga Championship Kicks Off in Ranchi with 400 Participants

दो दिवसीय सत्यानंद ओपन योग चैंपियनशिप शुरू

रांची में बिशप स्कूल में सत्यानंद योग एसोसिएशन और श्री अरबिंदो आश्रम द्वारा दो दिवसीय सत्यानंद ओपन योग चैंपियनशिप की शुरुआत हुई। उद्घाटन ममता अंसारी, रवि अग्रवाल और अन्य ने किया। प्रतियोगिता में 400...

Newswrap हिन्दुस्तान, रांचीSat, 3 May 2025 08:37 PM
share Share
Follow Us on
दो दिवसीय सत्यानंद ओपन योग चैंपियनशिप शुरू

रांची, वरीय संवाददाता। बिशप स्कूल में सत्यानंद योग एसोसिएशन एवं श्री अरबिंदो आश्रम की ओर से दो दिवसीय सत्यानंद ओपन योग चैंपियनशिप शनिवार को शुरू हुई। उद्घाटन ममता अंसारी, रवि अग्रवाल, रमेश भाई, डॉ रूपम कुमारी व संजय कुमार झा ने किया। प्रशिक्षुओं ने योग कला का प्रदर्शन कर सभी का मन मोह लिया। प्रतियोगिता में राज्यभर से विभिन्न आयु वर्ग में 400 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। पहले दिन सीनियर वर्ग में योग प्रतियोगिता हुई। योग के अलावा पेंटिंग, निबंध, रंगोली एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं। प्रतियोगिता में पहली बार इलेक्ट्रॉनिक स्कोरिंग का प्रयोग कि जा रहा है।

मौके पर आदित्य सिंह, सपन साह, रजनी बक्शी, राहुल पोद्दार, डॉ कृष्ण राय, सुशीत बनर्जी, कुमारी सृजन, सारिका कुमारी उपस्थित थीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।