MPBSE MP Board Result 2025 Live: खत्म होने वाला है एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट का इंतजार, नहीं आएगी सप्लीमेंट्री mpbse mp board result 2025 live updates mp board 10th result kab aayega mp board 12th result mpresults - career news
Hindi NewsकरियरMPBSE MP Board Result 2025 Live: खत्म होने वाला है एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट का इंतजार, नहीं आएगी सप्लीमेंट्री

MPBSE MP Board Result 2025 Live: खत्म होने वाला है एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट का इंतजार, नहीं आएगी सप्लीमेंट्री

MPBSE MP Board Result 2025 Live Updates: एमपी बोर्ड रिजल्ट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर आएगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार एमपी बोर्ड रिजल्ट में विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री नहीं दी जाएगी।

MPBSE MP Board Result 2025 Live: खत्म होने वाला है एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट का इंतजार, नहीं आएगी सप्लीमेंट्री

MPBSE MP Board Result 2025

Pankaj Vijay| लाइव हिन्दुस्तान | Sat, 03 May 2025 08:36 PM
हमें फॉलो करें

MPBSE MP Board Result 2025 Live Updates: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट की तिथि और समय की घोषणा कभी हो सकती है। मई के पहले सप्ताह में एमपी बोर्ड परिणाम आने के पूरे आसार हैं। मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( MPBSE ) की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का रिजल्ट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in पर जाकर चेक किया जा सकेगा। एमपी बोर्ड 10वी, 12वीं रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान वेबसाइट www.livehindustan.com पर भी उपलब्ध रहेगा। विद्यार्थियों को एमपी बोर्ड आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट चेक करने के लिए दो डिटेल्स की जरूरत होंगी- रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर। इन सबके अलावा विद्यार्थी एमपीबीएसई मोबाइल ऐप ( MPBSE MOBILE App ) पर भी रिजल्ट चेक कर सकेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस बार एमपी बोर्ड रिजल्ट में विद्यार्थियों को सप्लीमेंट्री नहीं दी जाएगी। जो परीक्षार्थी फेल होंगे, वे जुलाई-अगस्त में होने वाली दूसरी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। विद्यार्थी जितने भी विषयों में फेल हुए हो, वे दूसरी परीक्षा में बैठ सकेगा। जो विद्यार्थी पास होंगे, उन्हें अपने अंक बढ़ाने के लिए व श्रेणी सुधारने के लिए दूसरी परीक्षा में बैठने का मौका मिलेगा। इससे पहले 10वीं में दो विषयों में और 12वीं में एक विषय में फेल होने पर सप्लीमेंट्री दी जाती थी।

MPBSE MP Board Result 2025 Direct Link : रिजल्ट आने पर यहां डालना होगा रोल नंबर

3 May 2025, 08:36:05 PM IST

MPBSE MP Board Result 2025 Live: पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कैसा रहा था

MPBSE MP Board Result 2025 Live: इस बार देखना होगा एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट घटता है या बढ़ता है। पिछले वर्ष एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 58.10 फीसदी रहा था। मंडला के नैनपुर की रहने वाली अनुष्का अग्रवाल ने एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में पूरे प्रदेश में टॉप किया था। उन्हें 500 में से 495 अंक मिले थे।

3 May 2025, 07:26:35 PM IST

MPBSE MP Board Result 2025 Live: मार्च में खत्म हुईं एमपी बोर्ड परीक्षाएं

MPBSE MP Board Result 2025 Live: इस वर्ष एमपी बोर्ड हाईस्कूल की परीक्षा 27 फरवरी से 19 मार्च 2025 और इंटर की परीक्षा 25 फरवरी से 25 मार्च के बीच हुई थी। करोड़ों कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है। रिजल्ट तैयार करने का काम अंतिम चरण में है।

3 May 2025, 06:48:59 PM IST

MPBSE MP Board Result 2025 Live: एमपी बोर्ड रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट की लिस्ट

MPBSE MP Board Result 2025 Live: एमपी बोर्ड रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट की लिस्ट

mpbse.nic.in

mpresults.nic.in

mpbse.mponline.gov.in

3 May 2025, 05:40:04 PM IST

MPBSE MP Board Result 2025 Live: 16.60 लाख स्टूडेंट्स को एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट का इंतजार

MPBSE MP Board Result 2025 Live: इस वर्ष एमपी बोर्ड से 16,60,252 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया था। इसमें से 12वीं क्लास में 7,06,475 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वहीं 10वीं कक्षा में 953777 स्टूडेंट्स ने एग्जाम में भाग लिया था। इन सभी छात्रों को रिजल्ट का इंतजार है जो जल्द ही खत्म होने वाला है।

3 May 2025, 03:47:59 PM IST

MP Board Result 2025 Live: मोबाइल पर एमपी बोर्ड रिजल्ट का अलर्ट पाने के लिए यहां कराएं रजिस्ट्रेशन

MP Board Result 2025 Live: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ( एमपीबीएसई ) की आधिकारिक वेबसाइट mpbse.nic.in और mpresults.nic.in के अलावा www.livehindustan.com पर भी चेक कर सकेंगे। अगर आप चाहते हैं कि एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट जारी होते ही आपके मोबाइल फोन पर अलर्ट भी आए, तो इसके लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। रजिस्ट्रेशन के लिए आपको सिर्फ अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल और कक्षा की जानकारी देनी होगी।

MPBSE MP Board 10th 12th Result 2025 का अलर्ट पाने के लिए यूं कराएं रजिस्ट्रेशन

- www.livehindustan.com/career/results पर जाएं।

- एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 पर क्लिक करें।

- एमपी बोर्ड के छात्र 12 वीं 2025 रिजल्ट के लिंक पर और 10वीं के छात्र 10 वीं रिजल्ट 2025 के लिंक पर क्लिक करें।

- यहां स्टूडेंट्स अपना अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल क्लास डालकर सब्मिट करें। रजिस्ट्रेशन कराने के बाद रिजल्ट घोषित होने पर रजिस्टर्ड स्टूडेंट्स को लाइव हिन्दुस्तान की तरफ से रिजल्ट का एसएमएस भेजा जाएगा। उस SMS में दिए गए लिंक पर क्लिक कर स्टूडेंट्स सीधा अपना रोल नंबर डालकर रिजल्ट चेक कर सकेंगे।

3 May 2025, 03:23:27 PM IST

MPBSE MP Board Result 2025 Live: एमपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट मोबाइल से कैसे चेक करें

MPBSE MP Board Result 2025 Live: एमपी बोर्ड रिजल्ट कैसे चेक करें

- एमपी बोर्ड की वेबसाइट mpresults.nic.in , mpbse.mponline.gov.in , mpbse.nic.in पर जाएं।

- वेबसाइट के होम पेज पर 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के अलग-अलग लिंक मिलेंगे। अपना कक्षा संबंधी लिंक पर क्लिक करें।

- रिजल्ट पेज खुलेगा। इस पेज पर अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करना होगा। इन्हें डिटेल्स को डालकर सब्मिट पर क्लिक करें। स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा।

- रिजल्ट डाउनलोड कर प्रिंट आउट ले लें।

- इसके अलावा मोबाइल पर एमपीबीएसई या एमपी मोबाइल ऐप डाउनलोड करके भी उस पर रिजल्ट चेक किया जा सकता है।

3 May 2025, 03:22:55 PM IST

MPBSE MP Board Result 2025 Live: प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जारी होगा एमपी बोर्ड रिजल्ट

MPBSE MP Board Result 2025 Live: एमपी बोर्ड रिजल्ट एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से जारी किए जाएंगे। एमपी बोर्ड का रिजल्ट लाइव हिन्दुस्तान पर भी देखा जा सकेगा। इस साल, राज्य में 17 लाख से अधिक छात्रों ने कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए पंजीकरण कराया है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे एमपीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणाम के समय अपना प्रवेश पत्र संभाल कर रखें।

3 May 2025, 02:18:44 PM IST

MPBSE MP Board Result 2025 Live: ऑन डिमांड परीक्षा योजना

MPBSE MP Board Result 2025 Live: मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड में 'ऑन डिमांड परीक्षा' योजना भी लागू है। इसके अंतर्गत देश के मान्यता प्राप्त बोर्ड के ऐसे विद्यार्थी एक या एक से अधिक विषयों में शामिल होकर कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में 15 दिवस में उत्तीर्ण करना चाहते हैं। ऐसे विद्यार्थी इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। इस योजना में परीक्षा में विद्यार्थियों को केवल मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड, माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश एवं सीबीएसई के पाठ्यक्रम से ही परीक्षा में शामिल होने का प्रावधान रखा गया है।

3 May 2025, 02:18:17 PM IST

MPBSE MP Board Result 2025 Live: आ लौट चलें योजना

MPBSE MP Board Result 2025 Live: राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा प्रदान किये गये मध्य प्रदेश के ड्रॉप आउट विद्यार्थियों को शिक्षा की मूल धारा में वापस जोड़ने के लिये विद्यार्थियों को कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में शामिल करने के लिये ऑनलाइन आवेदन किये जाने की सुविधा प्रदान की गई है। इनका पाठ्यक्रम व ब्लू प्रिंट वही होता है, जो माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश में प्रचलित है, जिससे इन विद्यार्थियों को निरंतर पढ़ाई करने में कोई परेशानी नहीं होती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति में ड्रॉप आउट विद्यार्थियों की संख्या कम करके सभी स्तरों पर शिक्षा की सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करना एक महत्वपूर्ण ‍बिन्दु है। ड्रॉप आउट विद्यार्थियों की समस्या के समाधान के लिये मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल‍शिक्षा बोर्ड द्वारा आ लौट चलें योजना प्रारंभ की गई है। इसमें 14 से 18 वर्ष के ऐसे विद्यार्थी, जो कि स्कूलों से विभिन्न कारणों से ड्रॉप आउट हो गये हैं, उन्हें ओपन स्कूल के माध्यम से परीक्षा में शामिल कराकर मुख्य धारा से जोड़ने का अवसर दिया जा रहा है।

3 May 2025, 02:17:50 PM IST

MPBSE MP Board Result 2025 Live: रूक जाना नहीं योजना

माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल से अनुतीर्ण हुए विद्यार्थियों का महत्वपूर्ण वर्ष खराब नहीं हो, इस उद्देश्य से राज्य शासन की अनुमति से 'रूक जाना नहीं' योजना का संचालन मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा किया जा रहा है। इसमें माध्यमिक शिक्षा मंडल में नियमित और स्वाध्यायी (प्रायवेट) रूप से शामिल अनुतीर्ण विद्यार्थियों को उसी वर्ष परीक्षा उत्तीर्ण करने का अवसर प्रदान किया जाता है, जिसमें वे परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद पुन: मुख्य धारा से जुड़ सकें। इस योजना का लाभ लेकर कक्षा 10वीं और 12वीं के विद्यार्थी अपनी-अपनी कक्षाओं में उत्तीर्ण करके उच्च अध्ययन के लिये अन्य संस्थाओं में प्रवेश प्राप्त कर सकते हैं।

"रूक जाना नहीं" योजना में ऐसे विद्यार्थी, जो माध्यमिक शिक्षा मंडल मध्यप्रदेश भोपाल अथवा सीबीएसई बोर्ड में वर्तमान सत्र की परीक्षा में अनुतीर्ण हो गये हों अथवा किसी कारणवश आवेदन करने के बाद भी परीक्षा से वंचित रह गये हों, ऐसे विद्यार्थी को अनावश्यक एक वर्ष खराब होने से बचाने के लिये बोर्ड द्वारा माह जून में पुन: उन्हीं के पाठ्यक्रम एवं ब्लू प्रिंट के आधार पर परीक्षा आयोजित की जाती हैं। परीक्षा समाप्ति के अधिकतम एक माह अर्थात जुलाई माह में विद्यार्थी का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाता है, जिससे विद्यार्थी अपनी पढ़ाई को निरंतर कर सके। कोई विद्यार्थी यदि इस परीक्षा में सफल नहीं हो पाता है, तो माह दिसंबर में राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा पुन: मौका दिया जाता है। संस्था ने रूक जाना नहीं योजना वर्ष 2016 से प्रारंभ की थी। यह योजना पायलेट प्रोजेक्ट योजना के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल के अनुतीर्ण छात्रों के लिये थी। सफलता के आधार पर इसे सीबीएसई के लिये ऑन डिमांड के आधार पर लागू किया गया है।

3 May 2025, 02:05:44 PM IST

MPBSE MP Board Result 2025 Live: राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड जून में प्रथम चरण की परीक्षा करेगा आयोजित

MPBSE MP Board Result 2025 Live: मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड इस वर्ष जून माह में प्रथम चरण की परीक्षा आयोजित करने जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा मंडल के अनुत्तीर्ण छात्रों के लिये 'रूक जाना नहीं' योजना में कक्षा 10वीं और 12वीं के साथ 'आ लौट चलें' कक्षा 10वीं, 12वीं, ओपन स्कूल परम्परागत परीक्षा 5वीं, 8वीं, 10वीं एवं 12वीं, आईटीआई समकक्ष कक्षा 12वीं, सीबीएसई ऑन डिमांड कक्षा 12वीं की परीक्षा 2 जून 2025 से 2 पारियों में की जा रही हैं।

प्रथम पारी में समस्त 12वीं कक्षा की परीक्षा तथा द्वितीय पारी में समस्त 10वीं, 8वीं और 5वीं की परीक्षा आयोजित की जा रही हैं। परीक्षा की समय-सारणी मध्यप्रदेश राज्य मुक्त स्कूल शिक्षा बोर्ड के पोर्टल पर उपलब्ध है।

3 May 2025, 01:15:35 PM IST

MPBSE MP Board Result 2025 Live: एमपी बोर्ड में फेल छात्रों को मिलता है एक और मौका

MPBSE MP Board Result 2025 Live: एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में पिछले साल 64.49 फीसदी पास हुए थे। 10वीं में 115839 की सप्लीमेंट्री आई थी। 12वीं में 104727 परीक्षार्थियों की सप्लीमेंट्री आई थी। इस बार एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 में किसी भी विद्यार्थी को सप्लीमेंट्री नहीं दी जाएगी।

3 May 2025, 12:43:31 PM IST

MPBSE MP Board Result 2025 Live: एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में पिछले साल 64 फीसदी पास हुए थे

MPBSE MP Board Result 2025 Live: एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट में पिछले साल 64.49 फीसदी पास हुए थे। 10वीं में 115839 की सप्लीमेंट्री आई थी। 12वीं में 104727 परीक्षार्थियों की सप्लीमेंट्री आई थी। इस बार एमपी बोर्ड रिजल्ट 2025 में किसी भी विद्यार्थी को सप्लीमेंट्री नहीं दी जाएगी।

3 May 2025, 12:03:33 PM IST

MPBSE MP Board Result 2025 Live: पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट में 42 फीसदी हो गए थे फेल

MPBSE MP Board Result 2025 Live: पिछले साल एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट खराब रहा था। 42 फीसदी विद्यार्थी फेल हो गए थे। इस बार देखना होगा कि एमपी बोर्ड 10वीं परिणाम सुधरता है या नहीं।

3 May 2025, 11:17:26 AM IST

MPBSE MP Board Result 2025 Live: हर साल औसतन 12 फीसदी की आती है सप्लीमेंट्री

MPBSE MP Board Result 2025 Live: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट में हर साल औसतन करीब 12 फीसदी की सप्लीमेंट्री आती है। लेकिन इस बार दो परीक्षा के प्रावधान से सप्लीमेंट्री नहीं दी जाएगी।

3 May 2025, 10:44:22 AM IST

MPBSE MP Board Result 2025 Live: मोबाइल ऐप पर भी देख सकते हैं रिजल्ट

MPBSE MP Board Result 2025 Live: मोबाइल ऐप पर भी देख सकते हैं रिजल्ट

सबसे पहले गूगल प्लेस स्टोर से MPBSE मोबाइल ऐप डाउनलोड करें.

ऐप खोलें और “अपना रिजल्ट जानें” विकल्प पर टैप करें।

फिर अपना रोल नंबर और एप्लीकेशन नंबर डालें।

सबमिट करते ही आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

3 May 2025, 10:19:01 AM IST

MPBSE MP Board Result 2025 Live: इस बार एमपी बोर्ड रिजल्ट में सप्लीमेंट्री नहीं दी जाएगी

MPBSE MP Board Result 2025 Live: एमपी बोर्ड सचिव केडी त्रिपाठी ने कहा है कि इस बार दो परीक्षा होने से सप्लीमेंट्री का प्रावधान नहीं रहेगा। डिविजन सुधार के अलावा फेल होने पर भी दूसरी परीक्षा में शामिल होकर पास होने का अवसर रहेगा।

3 May 2025, 09:50:36 AM IST

MPBSE MP Board Result 2025 Live: एमपी बोर्ड रिजल्ट कब कब आया, देखें ट्रेंड

MPBSE MP Board Result 2025 Live: एमपी बोर्ड बीते तीन सालों से 10वीं 12वीं का परिणाम एक ही दिन एक साथ जारी कर रहा है। उससे पहले एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट और 12वीं का रिजल्ट अलग-अलग दिन आता था। एमपी बोर्ड बीते पांच सालों में कब कब आया, इस पर नजर डालते हैं।

बीते 5 वर्षों में कब आया एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं रिजल्ट

साल एमपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट डेट एमपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट डेट

2024 24 अप्रैल 2024 24 अप्रैल 2024

2023 25 मई 2023 25 मई 2023

2022 29 अप्रैल 2022 29 अप्रैल 2022

2021 14 जुलाई 2021 29 जुलाई 2021

2020 4 जुलाई 2020 27 जुलाई 2020

3 May 2025, 09:49:50 AM IST

MP Board Result 2025 LIVE: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें

MP Board Result 2025 LIVE: एमपी बोर्ड 10वीं 12वीं का रिजल्ट कैसे चेक करें

- कक्षा 10 व 12 एमपी बोर्ड का रिजल्ट जांचने के लिए आधिकारिक वेबसाइट mpresults.nic.in पर जाएं।

- 10वीं के स्टूडेंट्स एमपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट 2025 लिंक (MP Board HSC Result 2024) होम पेज पर उपलब्ध होगा। उस पर क्लिक करें। 12वीं वाले HSSC लिंक पर क्लिक करें। यह एमपी परीक्षा परिणाम 2025 विंडो पर ले जाएगा।

- अब लॉगिन विंडो में रोल नंबर और आवेदन संख्या दर्ज करें।

- रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

- इसे प्रिंट करें और भविष्य में उपयोग के लिए इसे सेव कर लें।

3 May 2025, 09:49:50 AM IST

MPBSE MP Board Result 2025 Live: एमपी बोर्ड 12वीं का पिछले सालों का पास प्रतिशत

MPBSE MP Board Result 2025 Live: पिछले वर्षों के कक्षा 12वीं का परिणाम पास प्रतिशत

2024: 64.48%

2023: 55.28%

2022: 72.72%

2021: COVID-19 के कारण सभी छात्रों को पदोन्नत किया गया

2020: 68.81%

3 May 2025, 09:49:51 AM IST

MPBSE MP Board Result 2025 Live: एमपी बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट लिस्ट

MPBSE MP Board Result 2025 Live: एमपी बोर्ड रिजल्ट वेबसाइट लिस्ट

- mpresults.nic.in

- mpbse.nic.in

- mpbse.mponline.gov.in

- livehindustan.com

3 May 2025, 09:49:51 AM IST

MPBSE MP Board Result 2025 Live: सीएम ने दिए एमपी बोर्ड रिजल्ट जल्द जारी करने के निर्देश

MPBSE MP Board Result 2025 Live: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने एमपी बोर्ड को निर्देश दिया है कि 10वीं 12वीं का रिजल्ट समय पर जारी किया जाए। कॉपी चेकिंग का पूरा हो चुका है। अब कुछ दिनों में रिजल्ट देखने को मिल सकता है।

लेटेस्ट एजुकेशन न्यूज़ , Wbbse Result अपडेट हिंदी में हिंदुस्तान पर |