BSF Detained Pakistan Ranger from Border Amid India Pakistan Tension After Pahalgam Attack तनाव के बीच भारत की बड़ी कार्रवाई, बॉर्डर से BSF ने पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा, India Hindi News - Hindustan
Hindi NewsIndia NewsBSF Detained Pakistan Ranger from Border Amid India Pakistan Tension After Pahalgam Attack

तनाव के बीच भारत की बड़ी कार्रवाई, बॉर्डर से BSF ने पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा

तनाव के बीच राजस्थान में भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ ने एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा है। पाकिस्तानी रेंजर को बल के राजस्थान फ्रंटियर ने हिरासत में ले लिया है।

Madan Tiwari लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSat, 3 May 2025 11:02 PM
share Share
Follow Us on
तनाव के बीच भारत की बड़ी कार्रवाई, बॉर्डर से BSF ने पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा

पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है। अब राजस्थान में दोनों देशों की सीमा पर बीएसएफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक पाकिस्तानी रेंजर को पकड़ा है। कुछ दिन पहले ही पाकिस्तानी जवानों ने गलती से सीमा पार कर गए एक बीएसएफ के जवान को पकड़ लिया था। तब से अब तक वह जवान पाकिस्तानी रेंजर्स के हिरासत में ही है।

पाकिस्तानी रेंजर को बीएसएफ के राजस्थान फ्रंटियर ने हिरासत में ले लिया है। वहीं, पाकिस्तान ने बीएसएफ के जिस जवान को पकड़ा था, उसका नाम पूर्णम कुमार शॉ है और पाक रेंजर्स ने 23 अप्रैल को पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर से हिरासत में लिया था। भारतीय बल द्वारा दर्ज कराए गए कड़े विरोध के बावजूद पाकिस्तान ने उसे सौंपने से इनकार कर दिया।

इसके बाद बीएसएफ ने जवानों को सीमा पर गश्त के दौरान सतर्क और चौकस रहने का सख्त निर्देश जारी किया है। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि हालांकि यह सलाह उनकी नियमित ब्रीफिंग का हिस्सा रही है, लेकिन गश्त के दौरान पाकिस्तानी रेंजर्स द्वारा जवान को हिरासत में लिए जाने के बाद, सभी गश्ती दलों को ड्यूटी के दौरान अतिरिक्त सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया है। सीमा पर चल रहे तनाव के बीच, जवानों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने और गश्त ड्यूटी के दौरान अनजाने में सीमा पार करने से बचने के लिए कहा गया है।

ये भी पढ़ें:पहलगाम हमले के बाद पाक का मिसाइल टेस्ट उकसावे भरी कार्रवाई, सूत्रों ने क्या कहा
ये भी पढ़ें:पीएम मोदी से दिल्ली में मिले उमर अब्दुल्ला, पहलगाम आतंकी हमले पर आधे घंटे चर्चा

अधिकारी ने कहा, "सीमा पर खेतों में काम करने वाले किसानों को भी सतर्क रहने को कहा गया है।" बीएसएफ के एक अन्य अधिकारी ने कहा कि पंजाब सीमा पर ऐसी घटनाएं आम हैं, जहां दोनों पक्षों के जवान अक्सर अनजाने में सीमा पार कर जाते हैं और एक ही फ्लैग मीटिंग में मुद्दों को सुलझा लिया जाता है, लेकिन इस बार पाकिस्तान कई प्रयासों के बावजूद बैठक में नहीं आ रहा है। अधिकारी ने कहा, "पहलगाम हमले के बाद चल रहे तनाव के कारण पाकिस्तान जवाब नहीं दे रहा है, लेकिन हमने पाक रेंजर्स के समक्ष अपना विरोध दर्ज कराया है और जवान को वापस लाने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं।"