Top 5 Jobs : रेलवे, सैनिक स्कूल समेत विभिन्न विभागों में नौकरी का सुनहरा मौका, जानें योग्यता समेत खास बातें
Latest Sarkari Bharti 2025: आपके पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। देशभर के अलग-अगल विभागों में हजारों पदों पर युवाओं के लिए सरकारी पदों पर नौकरी निकली है।

Latest Sarkari Bharti 2025: आपके पास सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है। देशभर के अलग-अगल विभागों में हजारों पदों पर युवाओं के लिए सरकारी पदों पर नौकरी निकली है। कुछ की अंतिम तिथि बहुत नजदीक है, इसलिए जल्द से जल्द अप्लाई करें।
रेलवे को 1007 अप्रेंटिस चाहिए
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (एसईसीआर) ने 1007 अप्रेंटिस की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। ये नियुक्तियां नागपुर डिवीजन और मोतीबाग वर्कशॉप, नागपुर में फिटर, कारपेंटर, वेल्डर आदि ट्रेडों के लिए की जाएंगी। अभ्यर्थियों को अप्रेंटिसशिप पोर्टल पर जाकर 04 मई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
योग्यता : न्यूनतम 50% अंकों के साथ 10वीं पास हो। साथ ही संबंधित ट्रेड में आईटीआई का सर्टिफिकेट हो।
स्टाइपेंड : 7,700 से 8,050 रुपये।
चयन प्रक्रिया : दसवीं और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनाकर चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क : निशुल्क
आवेदन प्रक्रिया : आधिकारिक वेबसाइट (secr.indianrailways. gov.in) पर जाएं। होमपेज पर 'रिक्रूटमेंट/न्यूज' के 'रिक्रूटमेंट' में 'नागपुर डिवीजन' पर क्लिक करें।
●नये पेज पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन दिखाई देंगे। इनमें से 'Notification of Act Apprentice over Nagpur Division and Workshop Motibag, SECR for the year 2025-2026' नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
●नये पेज पर विज्ञापन की पीडीएफ फाइल डाउनलोड हो जाएगी। अब इसे ध्यानपूर्वक पढ़ लें और अपनी योग्यता की जांच कर लें।
●अब अप्रेंटिसशिप पोर्टल (apprenticeshipindia.gov.in) पर लॉगइन करें। अभ्यर्थियों को यहां पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
●होमपेज पर बायीं ओर से पहले विकल्प ‘स्टूडेंट’ पर क्लिक करें। खुलने वाले पेज पर ‘स्टूडेंट’ के नीचे ‘स्टूडेंट रजिस्टर’ और ‘स्टूडेंट लॉगइन’ का विकल्प दिखाई देगा।
●रजिस्ट्रेशन करने के लिए ‘स्टूडेंट रजिस्टर’ पर क्लिक करें। अगले पेज पर नीचे की ओर स्क्रॉल करें। यहां पर ‘यस’ पर क्लिक करें।
●नये वेबपेज पर ई-मेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करें। इसके नीचे ‘सेंड ओटीपी’ के विकल्प पर क्लिक करें। दर्ज किए मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी पर आपको अलग-अलग ओटीपी नंबर प्राप्त होंगे। ई-मेल और मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी दर्ज कर ‘सब्मिट’ बटन पर क्लिक करें।
●नये पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा। यहां सभी जानकारियां दर्ज कर रजिस्ट्रेशन कर लेंं।
●अब यूजर आईडी और पासवर्ड की सहायता से लॉगइन कर लें।
●नये वेब पेज पर आवेदन-पत्र खुल जाएगा। इसे सावधानी पूर्वक पढ़ लें और मांगी गई जानकारियों को दर्ज कर आवेदन प्रक्रिया पूरी करें।
सैनिक स्कूल में टीजीटी समेत 25 पदों पर अवसर
सैनिक स्कूल अमेठी, उत्तर प्रदेश ने टीजीटी, पीजीटी समेत 25 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। योग्य अभ्यर्थी डाक द्वारा आवेदन भेज सकते हैं। आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 10 मई 2025 है।
●पीजीटी, कुल पद : 06
योग्यता : संबंधित विषय में स्नातकोत्तर डिग्री हो। बीएड/बीएड-एमएड हो।
वेतनमान : 47,600-1,51,100 रुपये।
आयु सीमा : 21 से 40 वर्ष के बीच हो।
●टीजीटी, कुल पद : 09
योग्यता : संबंधित क्षेत्र में स्नातक। बीएड और सीटीईटी उत्तीर्ण हो।
वेतनमान : 68,697 रुपये।
●म्यूजिक टीचर, पद : 01
योग्यता : 50 फीसदी अंकों के साथ इंटरमीडिएट और संगीत में स्नातक हो।
वेतनमान : 44,676 रुपये।
●काउंसलर, पद : 01
योग्यता : मनोविज्ञान में स्नातक या चाइल्ड डेवलपमेंट में पीजी डिप्लोमा हो।
वेतनमान : 27,500 रुपये।
●लैब असिस्टेंट, पद : 03
योग्यता : विज्ञान से इंटरमीडिएट।
वेतनमान : 39,015 रुपये।
आयु सीमा : आयु 21 से 35 वर्ष।
●मेडिकल ऑफिसर, पद : 01
योग्यता : एमबीबीएस की डिग्री हो।
वेतनमान : 81,243 रुपये।
●एलडीसी, पद : 01
योग्यता : दसवीं उत्तीर्ण हो। टाइपिंग आती हो।
वेतनमान : 30,447 रुपये।
●वॉर्ड ब्वॉय, पद : 03
योग्यता : दसवीं या समकक्ष उत्तीर्ण हो।
वेतनमान : 25,000 रुपये।
आयु (उपरोक्त पद) : 18 से 50 वर्ष।
चयन प्रक्रिया : लिखित परीक्षा/स्किल टेस्ट/ क्लास डेमॉन्स्ट्रेशन, साक्षात्कार।
आधिकारिक वेबसाइट : sainikschoolamethi. com
पवन हंस को आठ स्टेशन इंचार्ज चाहिए
पवन हंस लिमिटेड ने स्टेशन इंचार्ज के आठ पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को वेबसाइट से आवेदन पत्र डाउनलोड कर भरना होगा और दस्तावेजों की स्वप्रमाणित फोटोकॉपी के साथ तय पते पर डाक के माध्यम से भेजना होगा।
योग्यता : स्नातक डिग्री के साथ संबंधित क्षेत्र में तीन वर्ष का कार्यानुभव हो। या मार्केटिंग/वित्त/ एविएशन में स्नातकोत्तर हो। एक वर्ष का कार्यानुभव हो।
वेतनमान : 45,500 से 49,800 रुपये।
आयु सीमा : 28 वर्ष से कम हो।
चयन प्रक्रिया : ऑनलाइन टेस्ट और साक्षात्कार के आधार पर चयन होगा।
आवेदन शुल्क : 118 रुपये। एससी/ एसटी और दिव्यांगों के लिए निशुल्क।
वेबसाइट : www.pawanhans.co.in
यहां भेजें आवेदन : विभागाध्यक्ष (मानव संसाधन एवं प्रशासन), पवन हंस लिमिटेड, उत्तरी क्षेत्र, सेक्टर-36, रोहिणी, नई दिल्ली।
अंतिम तिथि : 10 मई 2025
एनएमडीसी में अप्रेंटिस की भर्ती के लिए साक्षात्कार
राष्ट्रीय खनिज विकास निगम (एनएमडीसी), छत्तीसगढ़ में ग्रेजुएट और टेक्निशियन अप्रेंटिस की 29 रिक्तियां भरने के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू का आयोजन किया जाएगा। साक्षात्कार का आयोजन 08 मई से 18 मई 2025 तक होगा।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस, कुल पद : 16
●मेकेनिकल इंजीनियरिंग, पद : 06
साक्षात्कार की तिथि : 15 मई 2025
●इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, पद : 04
साक्षात्कार की तिथि : 16 मई 2025
●माइनिंग इंजीनियरिंग, पद : 04
साक्षात्कार की तिथि : 17 मई 2025
●सिविल इंजीनियरिंग, पद : 02
साक्षात्कार की तिथि : 18 मई 2025
योग्यता: संबंधत विषय में इंजीनियरिंग में स्नातक डिग्री हो।
टेक्निशियन अप्रेंटिस, पद : 13
●मेकेनिकल इंजीनियरिंग, पद : 05
साक्षात्कार की तिथि : 15 मई 2025
●इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, पद : 03
साक्षात्कार की तिथि : 16 मई 2025
●माइनिंग इंजीनियरिंग, पद : 01
साक्षात्कार की तिथि : 17 मई 2025
●एमओएम, पद : 04
साक्षात्कार की तिथि : 18 मई 2025
योग्यता : इंजीनियरिंग की डिग्री या एमओएम में डिप्लोमा किया हो।
स्टाइपेंड : तय मानकों के अनुसार।
आयु सीमा : संस्थान द्वारा निर्धारित।
आवेदन शुल्क : निशुल्क
वेबसाइट : www.nmdc.co.in
साक्षात्कार स्थल : ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट, बीआईओएम, बचेली कॉम्प्लेक्स, बचेली (छत्तीसगढ़)-494553
चिकित्सक के 638 पदों पर मौके
आयु सीमा
●अधिकतम आयु 37 वर्ष हो। आयु सीमा की गणना 01 अप्रैल 2025 को आधार मानकर होगी।
●अधिकतम आयु सीमा में नियमानुसार छूट दी जाएगी।
राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत विशेषज्ञ चिकित्सकों के 638 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सभी प्रकार के आरक्षण का लाभ केवल बिहार राज्य के मूल निवासियों को ही प्राप्त होगा। अन्य राज्यों के सभी वर्गों के अभ्यर्थी अनारक्षित श्रेणी में ही आवेदन कर सकेंगे। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 मई 2025 है।
इन विभाग में होगी भर्ती: जनरल सर्जन, ऑफ्थेलमोलॉजिस्ट, साइकाट्रिस्ट, डर्मेटोलॉजिस्ट , ईएनटी सर्जन आदि।
योग्यता: मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस डिग्री हो। संबंधित स्पेशिएलिटी (एमडी/ डीएनबी/ एमएस-ऑर्थो) में पीजी डिग्री/डिप्लोमा हो। बिहार काउंसिल ऑफ मेडिकल रेजिस्ट्रेशन पटना/ एमसीआई/ एनएमसी में रजिस्ट्रेशन हो।
मानदेय : जिला मुख्यालय में नियुक्ति होने पर एमडी/एमएस/डीएनबी अभ्यर्थियों के लिए 1,00,000 रुपये और डिप्लोमा अभ्यर्थियों के लिए 90,000 रुपये।
● जिला मुख्यालय के अलावा अन्य स्थानों पर नियुक्ति होने पर एमडी/एमएस/डीएनबी अभ्यर्थियों के लिए 1,20,000 रुपये और डिप्लोमा अभ्यर्थियों के लिए 90,000 रुपये।
चयन प्रक्रिया : शैक्षणिक योग्यता, दस्तावेज सत्यापन/काउंसलिंग के आधार पर चयन होगा।
शुल्क : कोई शुल्क देय नहीं है।
आवेदन प्रक्रिया: राज्य स्वास्थ्य समिति, बिहार की आधिकारिक वेबसाइट (shs.bihar.gov.in) पर लॉगइन करें। होमपेज पर 'एडवर्टाइजमेंट' सेक्शन में क्लिक करने पर भर्ती से संबंधित कई नोटिफिकेशन स्क्राॅल करते हुए दिखाई देंगे।
●इनमें से 'WALK-IN-RECRUITMENT ' FOR SPECIALIST... नोटिफिकेशन पर क्लिक करें।
● खुलने वाले पेज पर फिर से संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करें। नये पेज पर भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन का पीडीएफ खुल जाएगा। इसे ध्यानपूर्वक पढ़ कर अपनी योग्यता जांच लें।
● पात्र होने पर पिछले पेज पर वापस आएं और 'क्लिक हियर टू अप्लाई द एप्लीकेशन' लिंक पर क्लिक करें। रजिस्ट्रेशन करें। फिर लॉगइन कर आवेदन पत्र भरें। अंत में भरे हुए आवेदन पत्र को 'सब्मिट' कर दें।