सुरक्षा के बीच मैट्रिक व इंटर की कंपार्टमेंटल की परीक्षा हुई शुरू
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा मधेपुरा में मैट्रिक और इंटरमीडिएट के कंपार्टमेंटल परीक्षा का आयोजन शुरू हो गया है। परीक्षा में 1691 मैट्रिक और 686 इंटरमीडिएट परीक्षार्थियों में से अधिकांश उपस्थित...

मधेपुरा, नगर संवाददाता। बिहार वद्यिालय परीक्षा समिति की ओर से शहर के तीन केन्द्रों पर मैट्रिक के कंपार्टमेंटल की परीक्षा शुक्रवार से शुरू हो गयी है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों पालियों में परीक्षा का आयोजन हो रहा है। पहली पाली में 9 बजे और दूसरी पाली में 12.15 बजे से पहले ही परीक्षार्थियों का प्रवेश परीक्षा केन्द्र पर हो रहा है। परीक्षा में आवंटित 1691 परीक्षार्थियों में 1501 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 190 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए। परीक्षा शुरू होने से पहले सभी परीक्षार्थियों की परीक्षा केन्द्र के मुख्य गेट पर तलाशी ली गयी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर सीसीटीवी के साथ ही विडियोग्राफी भी की जा रही है।
मैट्रिक कंपार्टमेंटल की परीक्षा शहर के केशव कन्या प्लस टू वद्यिालय, रासबिहारी हाईस्कूल और सीएम साईंस इंटर कॉलेज में आयोजित की गयी। कदाचारमुक्त परीक्षा के लिए सभी परीक्षा केन्द्रों पर परीक्षा के दौरान मज्ट्रिरेट के साथ पुलिस बल तैनात रहे। सभी परीक्षार्थी परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पूर्व ही परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने लगे। सभी परीक्षा केन्द्रों का जायजा जिला शक्षिा पदाधिकारी मो. सईद अंसारी सहित अन्य अधिकारियों ने लिया। परीक्षा का जायजा लेने के बाद डीईओ मो. अंसारी ने बताया कि कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मैट्रिक व इंटरमीडिएट के कंपार्टमेंटल की परीक्षा शुरू हुई है। उन्होंने कहा कि मैट्रिक कंपार्टमेंटल की परीक्षा 2 मई से लेकर 7 मई तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा के दौरान डीईओ ने सभी केन्द्राधीक्षकों व वीक्षकों को कई महत्वपूर्ण दिशा-नर्दिेश दिए । तीन केन्द्रों पर इंटर कंपार्टमेंटल की परीक्षा शुरू: मधेपुरा। शहर के तीन परीक्षा केन्द्रों पर इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल की परीक्षा शुरू हो गयी है। परीक्षा में आवंटित 686 परीक्षार्थियों में 585 परीक्षार्थी मौजूद रहे, जबकि 101 परीक्षार्थी परीक्षा से अनुपस्थित पाए गए। पहली पाली की परीक्षा 9:30 बजे से 12:45 बजे और दूसरी पाली की परीक्षा 1:45 बजे से 5:15 बजे तक आयोजित क ी जा रही है। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों पालियों में इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल की परीक्षा आयोजित की जा रही है। शहर के वेदव्यास इंटर कॉलेज, एसएनपीएम प्लस टू वद्यिालय और टीपी कॉलेजिएट प्लस टू वद्यिालय में इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल की परीक्षा शुरू हो गयी। इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल की परीक्षा 2 मई से 13 मई तक आयोजित क ी जा रही है। डीईओ मो. सईद अंसारी ने विभन्नि केन्द्रों का जायजा लेते हुए केन्द्राधीक्षकों व वीक्षकों को कई महत्वपूर्ण नर्दिेश दिए। उन्होंने कहा कि जिस कमरे में कदाचार होगी, उसकी सारी जवाबदेही वीक्षकों की होगी। सभी परीक्षा केन्द्रों पर पुलिस बल के साथ मज्ट्रिरेट तैनात रहे। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पूर्व ही सभी परीक्षार्थी परीक्षा केन्द्र पर पहुंचने लगे। परीक्षा हॉल में प्रवेश करने से पहले सभी परीक्षार्थियों की गहन तलाशी ली गयी। तलाशी के बाद ही परीक्षार्थियों को परीक्षा हॉल में प्रवेश करने का मौका दिया गया। परीक्षा को लेकर गहमागहमी की स्थिति बनी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।