‘पारदर्शिता के साथ की जाए जातीय गणना
मुजफ्फरपुर क्लब में 18 मई को ‘जागृत संस्था’ द्वारा जातीय गणना पर राष्ट्रीय सेमिनार आयोजित किया जाएगा। इसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मुख्य अतिथि होंगे। प्रो विजय कुमार रजक ने जातीय गणना को सामाजिक...

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। मुजफ्फरपुर क्लब में 18 मई को ‘जागृत संस्था की ओर से जातीय गणना पर राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इसमें डॉ अनिल चमरिया संपादक जन मीडिया एवं मास मीडिया के अलावा दिल्ली विवि के प्रो जितेंद्र मीणा, नगालैंड विवि के प्रो दीपक भास्कर रहेंगे। सेमिनार में मुख्य अतिथि नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव जातीय जनगणना एवं आरक्षण के विभिन्न आयामों पर प्रकाश डालेंगे। राष्ट्रीय सेमिनार के अध्यक्ष प्रो विजय कुमार रजक ने कहा कि भारत में सामाजिक न्याय, नीतिगत सुधार और राजनीतिक प्रतिनिधित्व के लिए जातीय गणना की जरूरत महसूस की जा रही है। पारदर्शिता के साथ की गई जातीय गणना समावेशी विकास की दिशा में सहायक हो सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।