Domestic Gas Cylinders Seized from Hotels in Ramnagar रामनगर के प्रतिष्ठित होटल व रेस्टोरेंट में 11 घरेलू सिलेंडर मिले , Ramnagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRamnagar NewsDomestic Gas Cylinders Seized from Hotels in Ramnagar

रामनगर के प्रतिष्ठित होटल व रेस्टोरेंट में 11 घरेलू सिलेंडर मिले

रामनगर में पूर्ति विभाग ने रानीखेत रोड और भवानीगंज के पास स्थित होटलों और रेस्टोरेंट्स में घरेलू गैस सिलेंडरों का इस्तेमाल करते हुए पाया। निरीक्षक दीप चंद्र बेलवाल के नेतृत्व में छापेमारी की गई,...

Newswrap हिन्दुस्तान, रामनगरSat, 3 May 2025 09:37 PM
share Share
Follow Us on
रामनगर के प्रतिष्ठित होटल व रेस्टोरेंट में 11 घरेलू सिलेंडर मिले

रामनगर। रानीखेत रोड व भवानीगंज के पास पूर्ति विभाग को प्रतिष्ठित होटल व रेस्टोरेंट में घरेलू सिलेंडरों का इस्तेमाल होता हुआ पाया गया। विभाग ने सिलेंडरों को कब्जे में लेकर उच्चाधिकारियों को रिपोर्ट भेज दी है। शनिवार को पूर्ति विभाग के निरीक्षक दीप चंद्र बेलवाल के नेतृत्व में होटल व रेस्टोरेंट में घरेलू गैस सिलेंडरों की सूचना पर रानीखेत रोड व भवानीगंज के पास छापेमारी की गई। बेलवाल ने बताया कि प्रतिष्ठित मुरादाबादी बेस्ट चिकन बिरयानी, पेट पुजारी रेस्टोरेंट, न्यू उत्तराखंड होटल, कोणार्क स्वीट्स, मे.भट्ट स्वीट्स, मुरादाबादी चिकन बिरयानी, एवन चिकन विरयानी, नैनीताल शाही चिकन विरयानी, शमा चिकन कार्नर आदि में 11 घरेलू सिलेंडर का इस्तेमाल होता हुआ पाया गया।

बताया कि रिपोर्ट बनाकर उच्चाधिकारियों को भेजा गया है। फोटो 04आरएमएन03पी-रामनगर में प्रतिष्ठित होटलों से घरेलू सिलेंडरों को जब्त करती टीम।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।