चाकुलिया: पुलिस लाइन हाजिर किए गए बहरागोड़ा, श्यामसुंदरपुर और गुड़ाबांदा के थाना प्रभारी
पूर्वी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने तीन थाना प्रभारियों का स्थानांतरण किया है। बहरागोड़ा, श्यामसुंदरपुर और गुड़ाबांदा के थाना प्रभारी अब नए अधिकारियों द्वारा संभाले जाएंगे। शंकर प्रसाद...

चाकुलिया: पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक किशोर कौशल ने बहरागोड़ा के थाना प्रभारी ईश्वर दयाल मुंडा, श्यामसुंदरपुर के थाना प्रभारी अखिलेश कुमार और गुड़ाबांदा के थाना प्रभारी सन्नी टोप्पो का तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करते हुए पुलिस लाइन गोलमुरी में पदस्थापन का आदेश दिया है। आदेश में कहा गया है कि अविलंब नव पदस्थापन स्थल पर योगदान देकर अनुपालन प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। वहीं बहरागोड़ा के थाना प्रभारी के रूप में शंकर प्रसाद कुशवाहा, श्यामसुंदरपुर के थाना प्रभारी के रूप में सुनील कुमार भोक्ता और गुड़ाबांदा के थाना प्रभारी के रूप में राजीव कुमार को पदस्थापित किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।