pakistan army secret bunker in pok Homes turned into military outposts war sirens amid tension with india POK में बंकर और घरों को सैन्य चौकी बनाया; हर दिन खौफ में पाकिस्तान, अब लगाए वॉर सायरन, International Hindi News - Hindustan
Hindi Newsविदेश न्यूज़pakistan army secret bunker in pok Homes turned into military outposts war sirens amid tension with india

POK में बंकर और घरों को सैन्य चौकी बनाया; हर दिन खौफ में पाकिस्तान, अब लगाए वॉर सायरन

पहलगाम आतंकी हमले की घटना को जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ रहे हैं, पाकिस्तान की घबराहट लगातार बढ़ती जा रही है। सूत्रों का कहना है कि उसने पीओके में गुप्त बंकर बनाए हैं और घरों को सैन्य चौकी में बदल दिया है।

Gaurav Kala लाइव हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 08:33 AM
share Share
Follow Us on
POK में बंकर और घरों को सैन्य चौकी बनाया; हर दिन खौफ में पाकिस्तान, अब लगाए वॉर सायरन

पहलगाम आतंकी हमले की घटना को 10 दिन से ज्यादा हो गए हैं और दिन गुजरने के साथ ही पाकिस्तान की घबराहट बढ़ती जा रही है। भारत की सख्त चेतावनियों और ऐक्शन से घबराया पाकिस्तान अब ‘वॉर मोड’ में आ चुका है। सूत्रों का कहना है कि भारतीय सेना की संभावित कार्रवाई के डर से पाकिस्तान ने POK में बंकरों की खुदाई शुरू कर दी है। आम नागरिकों के घरों को खाली कराकर उन्हें सैन्य चौकियों में बदला जा रहा है।युवाओं को हथियारों की ट्रेनिंग दी जा रही है और खैबर पख्तूनख्वा जैसे संवेदनशील इलाकों में वॉर सायरन तक लगाए जा चुके हैं।

सूत्रों के अनुसार, पाकिस्तानी सेना ने POK में गुप्त बंकर तैयार किए हैं, जहां आम नागरिकों की संपत्तियों को कब्जा कर सैन्य ठिकानों में बदला जा रहा है। गिलगित-बाल्टिस्तान के युवाओं को हथियार चलाने की ट्रेनिंग दी जा रही है।

भारत ने जब से पाकिस्तान पर ऐक्शन लिया है, तब से पाकिस्तान की हवाई निकल गई हैं। वह लगातार गीदड़भभकी दे रहा है और दुनियाभर के देशों से उसकी सुरक्षा की गुहार लगा रहा है। पाकिस्तान पीएम शहबाज शरीफ ने हाल ही में तुर्की के राजदूत से मुलाकात कर अपनी दुखड़ा सुनाया और भारत पर युद्ध थोपने का झूठा आरोप लगाया।

भारत के ऐक्शन से पाकिस्तान में बौखलाहट और घबराहट का अंदाजा उसकी हालिया गतिविधियों से लगाया जा सकता है-

अब्दाली मिसाइल का परीक्षण

शनिवार को पाकिस्तान ने 450 किमी रेंज वाली 'अब्दाली' बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण कर दावा किया कि वह "सतर्क" है। लेकिन असलियत यह है कि यह मिसाइल भारत की अग्नि मिसाइल के आगे कुछ भी नहीं, और न ही यह भारत को नुकसान पहुंचाने में सक्षम है। अब्दाली के 450 किलोमीटर रेंज के मुकाबले भारत की अग्नि मिसाइल 4000 किलोमीटर से अधिक है। यह सिर्फ एक राजनीतिक और मानसिक जंग की कोशिश है, जो भारत की रणनीतिक ताकत के आगे एक खोखली चुनौती है।

जमीन से हवा तक पाकिस्तान की दिखावटी हलचल

पाकिस्तान एयरफोर्स एक साथ तीन बड़े युद्धाभ्यास चला रही है, जिनमें F-16, J-10 और JF-17 जैसे फाइटर जेट्स तैनात किए गए हैं। साथ ही एयर डिफेंस यूनिट और आर्टिलरी सिस्टम को भारत से सटी फॉरवर्ड लोकेशन्स पर पहुंचा दिया गया है। इसके अलावा पाकिस्तान ने राजस्थान के पास लॉन्गेवाला सेक्टर में आधुनिक रडार तैनात कर दिए हैं और खैबर पख्तूनख्वा में वॉर सायरन बजाए जा रहे हैं। ऐसा माहौल बन रहा है जैसे युद्ध बस शुरू होने ही वाला हो।

पाकिस्तान पर भारत के ऐक्शन

भारत ने अब तक कई जवाबी कदम उठाए हैं। जिसमें सिंधु जल संधि का निलंबन, वाघा-अटारी बॉर्डर को बंद करना, पाकिस्तानी जहाजों और माल पर प्रतिबंध, भारत से पाकिस्तान को जाने वाली डाक सेवाएं रोकी गईं और पाकिस्तानी राजनयिकों को निष्कासित किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने स्पष्ट शब्दों में चेताया है — "जो भारत में आतंक फैलाएगा, उसे कहीं भी हो खोजा जाएगा, रोका जाएगा और मारा जाएगा।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।