Tragic Car Accident in Kaushambi Four Dead After Wedding Party Vehicle Hits Tree बारातियों की कार पेड़ से टकराई, चार की मौत , Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsTragic Car Accident in Kaushambi Four Dead After Wedding Party Vehicle Hits Tree

बारातियों की कार पेड़ से टकराई, चार की मौत

Prayagraj News - कौशांबी में एक शादी के बारातियों की कार पेड़ से टकरा गई, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा देर रात हुआ जब बाराती पुरामुफ्ती से वापस लौट रहे थे।...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 4 May 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
 बारातियों की कार पेड़ से टकराई, चार की मौत

कौशांबी। पिपरी थाना के गुगवा के बाग के पास शनिवार की देर रात लगभग एक बजे बारातियों की कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में कार पर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक घायल हुआ। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल बारारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुरामुफ्ती से बारात पिपरी के दरियापुर (पटेल नगर) बारात गई थी। बारात में शामिल होने के बाद बराती अर्टिगा कार से देर रात वापस लौट रहे थे। जैसे ही कार मुख्य मार्ग पर आई, अचानक अनियंत्रित होकर जामुन के पेड़ से टकरा गई।

भीषण हादसे में सुनील कुमार पटेल (35) पुत्र खालिक सिंह पटेल निवासी मानिकपुर थाना पुरामुफ्ती, रविकुमार पटेल (38) पुत्र शम्भू पटेल निवासी मानिकपुर थाना पूरामुफ्ती ,चंदबदन (35) पुत्र गुलाब सिंह पटेल निवासी पूरा पजवा बाकराबाद थाना पुरामुफ्ती, विकास कुमार (38) पुत्र दिनेश सिंह निवासी करन छपरा, थाना बटैरिया जिला बलिया की मौत हो गई। जबकि कार चालक घायल अमित कुमार पुत्र स्व भीम सिंह निवासी कोटवा थाना धूमनगंज प्रयागराज गंभीर रूप से घायल हो गया। जानकारी होने पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल लेकर गए, जहां चार को मृत घोषित कर दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।