पाकिस्तान को अब लगी तगड़ी चोट... भाजपा नेता ने कहा- भारत ने शुरू कर दिया बदला लेना
हाल ही में भारत ने 23 मई तक अपने एयरस्पेस को पाकिस्तान की सभी एयरलाइनों के लिए बंद कर दिया है। भाजपा नेता दिलीप घोष ने इसे पाकिस्तान पर ‘बदले की उड़ान’ बताते हुए कहा कि असली चोट तो अब लगी है।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत की ओर से पाकिस्तान पर लगातार ऐक्शन हो रहा है। जिसने आतंक समर्थित देश की हवा निकाल दी है। वहीं, पाकिस्तान सिर्फ हवा-हवाई बातें और परमाणु हमले की गीदड़भभकी दे रहा है। हाल ही में भारत ने 23 मई तक अपने एयरस्पेस को पाकिस्तान की सभी एयरलाइनों के लिए बंद कर दिया है, न सिर्फ कमर्शियन बल्कि मिलिट्री उड़ानों के लिए भी। पाकिस्तान पर इस स्ट्राइक को भाजपा नेता दिलीप घोष ने 'बदले की उड़ान' बताया है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को तगड़ी चोट अब लगी है।
एएनआई से बातचीत में बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा, “पाकिस्तान ने पहले भारत के सामान और उड़ानों पर बैन लगाया था। भारतीय कॉस्मेटिक उत्पाद वहां दोगुनी कीमत पर और ब्लैक में बिकते हैं। नुकसान तो वो पहले से खुद झेल रहे थे, अब भारत ने असली चोट दी है।” उन्होंने कहा कि यह फैसला सिर्फ एक उड़ान प्रतिबंध नहीं, बल्कि आतंक के खिलाफ भारत के बदले के अभियान का हिस्सा है।
आज पूरी दुनिया भारत के साथ
घोष ने जोर देते हुए कहा, “अब दुनिया देख रही है कि कौन आतंक को पनाह दे रहा है और कौन उससे लड़ रहा है। दुनिया आज भारत और प्रधानमंत्री मोदी के साथ खड़ी है।” वहीं, एयर मार्शल (रिटायर्ड) संजय कपूर ने कहा कि भारत के इस फैसले से PIA की उड़ानों पर भारी असर पड़ेगा – उनकी उड़ानें लंबी होंगी, लागत बढ़ेगी और ऑपरेशनल दिक्कतें भी बढ़ेंगी।
हालांकि पाकिस्तान के भारत से एयरस्पेस बंद करने का असर भारत पर सीमित बताया गया है, खासकर दिल्ली से उत्तरी रूट्स पर। इस बीच, दोनों देशों ने एक-दूसरे के विमानों के लिए एयरस्पेस बंद कर दिया है। लेकिन कूटनीतिक स्तर पर ये केवल शुरुआत लगती है।