UP Aligarh Girl threatened by boyfriend for rejecting marriage proposal over Pakistan going offer मंगेतर ने कहा निकाह बाद ले जाएगा पाकिस्तान, लड़की ने तोड़ा रिश्ता, मिली जान से मारने की धमकी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Aligarh Girl threatened by boyfriend for rejecting marriage proposal over Pakistan going offer

मंगेतर ने कहा निकाह बाद ले जाएगा पाकिस्तान, लड़की ने तोड़ा रिश्ता, मिली जान से मारने की धमकी

यूपी के अलीगढ़ में कोतवाली नगर थाना क्षेत्र की एक युवती से उसके मंगेतर ने शादी के बाद पाकिस्तान जाने की बात कह दी। युवती ने वहां जाने से इन्कार करते हुए रिश्ता तोड़ दिया। इसके चलते युवक अब युवती को ब्लैकमेल करते हुए धमकी दे रहा है। उसने कहा है कि वह दूसरी जगह भी युवती की शादी नहीं होने देगा।

Srishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, अलीगढ़Sun, 4 May 2025 11:06 AM
share Share
Follow Us on
मंगेतर ने कहा निकाह बाद ले जाएगा पाकिस्तान, लड़की ने तोड़ा रिश्ता, मिली जान से मारने की धमकी

यूपी के अलीगढ़ में कोतवाली नगर थाना क्षेत्र की एक युवती से उसके मंगेतर ने शादी के बाद पाकिस्तान जाने की बात कह दी। युवती ने वहां जाने से इन्कार करते हुए रिश्ता तोड़ दिया। इसके चलते युवक अब युवती को ब्लैकमेल करते हुए धमकी दे रहा है। उसने कहा है कि वह दूसरी जगह भी युवती की शादी नहीं होने देगा। युवती के आरोप हैं कि युवक ने उसे जान से मारने की भी धमकी दी है। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर क्षेत्र के एक इलाके की युवती ने बताया कि तीन साल पहले इंस्टाग्राम पर आजमगढ़ के युवक से दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों में प्रेम संबंध हो गए। शुरुआत में सबकुछ ठीक था। इसी बीच उसने शादी का प्रस्ताव रखा तो युवती के परिवार ने मना कर दिया। जैसे तैसे युवती ने अपने परिजनों को राजी कर लिया। इसके बाद युवक ने पहले कहा कि वह दुबई में काम करता है। ऐसे में दोनों दुबई में रहेंगे। इसके बाद बोला कि दोनों पाकिस्तान शिफ्ट हो जाएंगे। युवती ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया। तभी से युवक उसे परेशान कर रहा है।

ये भी पढ़ें:राहुल को शंकराचार्य ने हिंदू धर्म से किया बहिष्‍कृत, मनु स्‍मृति पर दिया था बयान

युवती ने बताया कि युवक ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। उसने इंस्टाग्राम पर आईडी बनाकर उसकी अश्लील फोटो अपलोड करके वायरल कर दिए हैं। धमकी दे रहा है कि किसी दूसरी जगह उसका रिश्ता नहीं होने देगा। अगर शादी की तो उसे जान से मार देगा। मामले में युवती ने एसएसपी से शिकायत करके कार्रवाई की मांग की थी। थाना कोतवाली नगर के प्रभारी, ईश्वर सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी आबिद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच की जा रही है। सोमवार को युवती के बयान कराए जाएंगे। आरोपी के खिलाफ कार्रवाई होगी।