Woman constable make reel and share on priya pappi instagram account so suspend her महिला सिपाही ने वर्दी में बनाया रील, प्रिया पप्पी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंटर पर डाला, SP ने ले लिया ऐक्शन, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsWoman constable make reel and share on priya pappi instagram account so suspend her

महिला सिपाही ने वर्दी में बनाया रील, प्रिया पप्पी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंटर पर डाला, SP ने ले लिया ऐक्शन

एसपी ने बताया कि इसके पहले भी महिला सिपाही को वीडियो बनाने के मामले में सस्पेंड किया जा चुका है। अब महिला सिपाही को सस्पेंड कर उस पर विभागीय कार्रवाई को लेकर प्रोसिडिंग चलाई जाएगी।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, नगर प्रतिनिधि, बगहा, पश्चिम चंपारणSun, 4 May 2025 11:06 AM
share Share
Follow Us on
महिला सिपाही ने वर्दी में बनाया रील, प्रिया पप्पी नाम के इंस्टाग्राम अकाउंटर पर डाला, SP ने ले लिया ऐक्शन

बिहार में वर्दी में रील बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करना एक महिला सिपाही पर भारी पड़ा। एसपी ने इसे गंभीरता से लेते हुए महिला सिपाही को निलंबित कर दिया है। एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया महिला सिपाही बगहा थाना परिसर में स्थित कंट्रोल रूम में कार्यरत थी। जो प्रिया पप्पी के नाम से सोशल मीडिया पर आईडी चला रही थी। रील बनाकर उसे अपलोड कर रही थी। उन्होंने बताया कि जब इसकी जानकारी उन्हें मिली तो इसकी जांच की गई।

जिसमें मामला सही पाया गया। ऐसे में विभागीय कार्रवाई करते हुए महिला सिपाही को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि इसके पहले भी महिला सिपाही को वीडियो बनाने के मामले में सस्पेंड किया जा चुका है। अब महिला सिपाही को सस्पेंड कर उस पर विभागीय कार्रवाई को लेकर प्रोसिडिंग चलाई जाएगी।

ये भी पढ़ें:महिला ने आरोपियों का दिया नाम तो SHO ने दूसरों पर कर दी FIR, SP की भी नहीं सुनी
ये भी पढ़ें:हर दिन 10,000 से ज्यादा लोग हो रहे साइबर ठगी के शिकार, हैरान करने वाले आंकडे़