Smoke filled bogie of Vande Bharat Express passengers panicked train stuck at dehri bihar for hours वंदे भारत की बॉगी में भर गया धुआं, मची खलबली; यात्री बोले- चिंगारी देख कलेजा कांप गया, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSmoke filled bogie of Vande Bharat Express passengers panicked train stuck at dehri bihar for hours

वंदे भारत की बॉगी में भर गया धुआं, मची खलबली; यात्री बोले- चिंगारी देख कलेजा कांप गया

हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत में तकनीकी खराबी आने के कारण यह ट्रेन तकरीबन डेढ़ घंटे डेहरी रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तानSun, 4 May 2025 01:22 PM
share Share
Follow Us on
वंदे भारत की बॉगी में भर गया धुआं, मची खलबली; यात्री बोले- चिंगारी देख कलेजा कांप गया

देश की सेमीहाई स्पीड ट्रेन माने जाने वाले वंदे भारत ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों की जान सांसत में उस वक्त पड़ गई जब अचानक चलती ट्रेन में खड़-खड़ की आवाज होने लगी, और यात्रियों को पता लगा कि चलती ट्रेन की बोगी के ऊपर स्पार्क भी हो रहा है। लोगो ने यह भी बताया कि कुछ जलने जैसा लगा, और देखते ही देखते ट्रेन के एक बोगी में पूरा धुआं भर गया। फिर क्या था जैसे ही ट्रेन किसी स्टेशन पर रुकी तो यात्री किसी तरह बदहवास ट्रेन से बाहर निकले और फिर राहत की सांस ली। ऐसे में आरपीएफ ने मोर्चा संभाला और ट्रेन के यात्रियों को सुरक्षा भी दी। सूचना के बाद आए रेलवे टेक्नीशियन की टीम ने तकनीकी कमियों को दूर कर दो घंटे बाद ट्रेन को बनारस के लिए रवाना किया।

बताया जाता है कि हाई स्पीड ट्रेन वंदे भारत में तकनीकी खराबी आने के कारण यह ट्रेन तकरीबन डेढ़ घंटे डेहरी रेलवे स्टेशन पर रुकी रही। ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। रेलवे सूत्रों के मुताबिक वंदे भारत ट्रेन के पेंटा टूट जाने के कारण शॉर्ट सर्किट हुई और यह ट्रेन तकरीबन डेढ़ से दो घंटे ग्रैंड कार्ड रेल सेक्शन के डेहरी रेलवे स्टेशन पर रुकी रही।

सफर कर रहे यात्री ने बताया कि अचानक ट्रेन में कंपन सी होने लगी खड़ खड़ की आवाज हुई और जोर से स्पार्क की आवाज भी सुनाई दी। ट्रेन किसी स्टेशन पर रुकी तो बाहर निकल कर देखा गया दुबारा स्पार्क हुआ। चिंगारी सी निकली तो कलेजा कांप गया। इधर जैसे ही ट्रेन रुकी तो मौके पर पहुंचे।

आरपीएफ इंस्पेक्टर रामविलास राम ने पूरे मामले की जानकारी ली और फिर रेलवे के अधिकारियों तथा टेक्नीशियन टीम को सूचित किया। इसके बाद मौके पर पहुंची टीम घंटे कड़ी मशक्कत के बाद खराबी को दूर कर ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया। महिला यात्री ने बताया कि 2499 देवघर वाराणसी एक्सप्रेस झारखंड के देवघर से चलकर वाराणसी जा रही थी। इसी दौरान सोन नगर के आसपास ट्रेक्शन तार में डिफॉल्ट की वजह से पेंटा टूट गया। इसके बाद चलती ट्रेन में हलचल होने लगी। ड्राइवर की सतर्कता से चलती ट्रेन को किसी तरह डेहरी रेलवे स्टेशन पर रोका गया। तब जाकर मौके पर पहुंची रेलवे अधिकारियों की टीम ने सुरक्षा संभालते हुए लोगों को राहत की सांस दी।