Seema Haider will Go Pakistan Soon Why Her Lawyer Claim This 'सीमा हैदर जल्द होगी पाकिस्तान डिपोर्ट', बेल कराने वाले वकील ने क्यों किया ऐसा दावा, Ncr Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएनसीआर NewsSeema Haider will Go Pakistan Soon Why Her Lawyer Claim This

'सीमा हैदर जल्द होगी पाकिस्तान डिपोर्ट', बेल कराने वाले वकील ने क्यों किया ऐसा दावा

सीमा हैदर की बेल कराने वाले वकील ने दावा किया है कि सीमा हैदर को जल्द ही पाकिस्तान भेजा जाए। उन्होंने ये भी दावा किया है कि उन्हें भारत की नागरिकता मिल ही नहीं सकती।

Aditi Sharma लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 4 May 2025 01:50 PM
share Share
Follow Us on
'सीमा हैदर जल्द होगी पाकिस्तान डिपोर्ट', बेल कराने वाले वकील ने क्यों किया ऐसा दावा

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार ने भारत में रह रहे पाकिस्तानियों को वापस जाने के लिए कहा। इस दौरान सीमा हैदर का मामला भी सुर्खियों में आ गया। लोग सीमा हैदर को भी वापस पाकिस्तान भेजने की मांग कर रहे हैं। हालांकि सीमा हैदर ने खुद इस मामले में चुप्पी साध रही रखी है। इस बीच सीमा हैदर की बेल कराने वाले वकील का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि सीमा हैदर को जल्द पाकस्तान डिपोर्ट किया जा सकता है। इतना ही नहीं, उन्होंने सीमा हैदर को जल्द पाकिस्तान भेजने की मांग भी की है।

दरअसल सीमा साल 2023 में नेपाल के रास्ते पाकिस्तान आई थीं तब वकील हेमंत परासर ने ही उनकी बेल कराई थी। अब वह ही उन्हें वापस पाकिस्तान भेजने की मांग कर रहे हैं। इसी के साथ उन्होंने दावा किया है कि सीमा हैदर को भारत की नागरिकता नहीं मिल सकती। वह जल्द ही पाकिस्तान डिपोर्ट होगी। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा, सीमा यहां अवैध तरीके से रह रही है। पहले ऐसा होता था कि महिला पाकिस्तान से आती थी और भारत में बच्चे को जन्म देती थी तो उसे भारत की नागरिकता मिल जाती थी। लेकिन अब ये कानून खत्म हो गया है।

उन्होंने कहा, सीमा हैदर के कोई दस्तावेज गृह मंत्रालय, एटीएस और राष्ट्रपति के पास नहीं है। कानून के मुताबिक उन्हें भारत की नागरिकता मिल ही नहीं सकती। इसी के साथ उन्होंने ये भी कहा कि अगर सरकार चाहे तो उनके खिलाफ चल रहे मुकदमे को स्थगित कर उन्हें वापस भेजा सकता है। इसी के साथ उन्होंने ये दावा किया है कि पहगाम हमले के बाद जिस तरह प्रधानमंत्री मोदी ऐक्शन में है , उसके हिसाब से सीमा हैदर जल्द डिपोर्ट होगी।

सीमा हैदर फिलहाल नोएडा के रबूपुरा गांव में रही है। उसने पाकिस्तान के सचिन मीणा से शादी की है। पब्जी गेम खेलते हुए उसकी दोस्ती सचिन मीणा से हुई थी। दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर सीमा अपने चार बच्चों के साथ नेपाल के रास्ते भारत आ गई। सीमा हैदर ने सचिन के साथ पहले नेपाल में और फिर भारत में शादी की थी। फिलहाल पर बेल पर है और सचिन मीणा के साथ ही रह रही है। हाल ही में सचिन मीणा से उसे एक बेटी भी हुई है।