वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल 3153 रनों के साथ इस लिस्ट में 6ठे पायदान पर हैं। गेल ने अपने आईपीएल करियर में कुल 4965 रन बनाए थे।
विराट कोहली को अगर इस लिस्ट में कोई पछाड़ सकता है तो वह सिर्फ रोहित शर्मा हैं। हिटमैन के नाम टीम की जीत में 4219 रन दर्ज हैं। कोहली और रोहित के बीच 529 रनों का अंतर है।
शिखर धवन IPL में मुंबई इंडियंस, डेक्कन चार्जर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स से खेल चुके हैं। उन्होंने अपनी टीम की जीत में 3989 रन बनाए हैं। वह लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं।
IPL में सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर डेविड वॉर्नर का नाम भी इस लिस्ट में है। सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों के लिए खेल चुके वॉर्नर ने टीम की जीत में 3710 रन बनाए हैं, वह लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं।
चेन्नई सुपर किंग्स के चिन्ना थाला ने टीम की जीत में 3559 रन बनाए हैं। वह इस लिस्ट में पांचवें पायदान पर हैं।
पिछले 18 साल से आरसीबी के लिए पसीना बहा रहे विराट कोहली ने टीम की जीत में सर्वाधिक 4748 रन बनाए हैं। कोहली के नाम IPL में कुल 8509 रन दर्ज हैं। इसका मतलब है कि उन्होंने लगभग 56 प्रतिशत रन टीम की जीत में बनाए हैं।