Amidst tension with Pakistan, 2 spies arrested in Punjab, were sending pictures of military bases across the border पाक से तनाव के बीच पंजाब में 2 जासूस गिरफ्तार, सीमा पार भेज रहे थे सैन्य ठिकानों की तस्वीरें, Punjab Hindi News - Hindustan
Hindi Newsपंजाब न्यूज़Amidst tension with Pakistan, 2 spies arrested in Punjab, were sending pictures of military bases across the border

पाक से तनाव के बीच पंजाब में 2 जासूस गिरफ्तार, सीमा पार भेज रहे थे सैन्य ठिकानों की तस्वीरें

पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों के संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से हैं। यह संबंध हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू के माध्यम से स्थापित हुआ, जो फिलहाल अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद है।

Himanshu Jha लाइव हिन्दुस्तान, अमृतसरSun, 4 May 2025 11:30 AM
share Share
Follow Us on
पाक से तनाव के बीच पंजाब में 2 जासूस गिरफ्तार, सीमा पार भेज रहे थे सैन्य ठिकानों की तस्वीरें

India-Pakistan Tension: पाकिस्तान से जारी तनाव के बीच पंजाब पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए दो लोगों को सेना की छावनियों और एयरबेस से जुड़ी संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें लीक करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इस जासूसी नेटवर्क के तार पाकिस्तान से जुड़े होने की आशंका है। राज्य के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने रविवार को इसकी जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने शनिवार को पलक शेर मसीह और सुरज मसीह नामक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में खुलासा हुआ है कि दोनों के संबंध पाकिस्तान की खुफिया एजेंसियों से हैं। यह संबंध हरप्रीत सिंह उर्फ पिट्टू के माध्यम से स्थापित हुआ, जो फिलहाल अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद है। डीजीपी गौरव यादव ने बताया, “इस मामले में ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है और जांच जारी है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी, कई अहम खुलासे होने की उम्मीद है।”

उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ''एक महत्वपूर्ण जासूसी विरोधी अभियान में अमृतसर ग्रामीण पुलिस ने 3 मई 2025 को दो व्यक्तियों पलक शेर मसीह और सूरज मसीह को अमृतसर में सेना छावनी क्षेत्रों और वायु सेना के ठिकानों की संवेदनशील जानकारी और तस्वीरें लीक करने में उनकी भूमिका के आरोप में गिरफ्तार किया। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि उनके पाकिस्तानी खुफिया एजेंटों से संबंध हैं। हरप्रीत सिंह उर्फ ​​पिट्टू उर्फ ​​हैप्पी की मदद से इनका संपर्क पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी से हुआ था। हैप्पी वर्तमान में अमृतसर सेंट्रल जेल में बंद है।''

कई संवेदनशील तस्वीरें जब्त

सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से सेना की छावनियों और वायुसेना अड्डों की तस्वीरें बरामद हुई हैं। प्रारंभिक पूछताछ में उन्होंने कबूल किया है कि ये जानकारियां उन्होंने सीमा पार बैठे संपर्क सूत्रों को भेजी थीं। इन जानकारियों का उपयोग देश की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जा सकता था।

राज्य में हाई अलर्ट, बढ़ाई गई निगरानी

हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के मद्देनज़र सुरक्षा एजेंसियां पहले से ही सतर्क हैं। इस गिरफ्तारी के बाद सुरक्षा तंत्र को और भी मजबूत किया गया है और सीमावर्ती जिलों में अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है। डीजीपी यादव ने कहा कि “देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। जो भी इसमें संलिप्त पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।