Allegations of Police Bias in Bhathni Youth s Death Case Wife Refuses Last Rites पोस्टमार्टम के बाद शव के अंतिम संस्कार से किया परिजनों ने इंकार, Deoria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsAllegations of Police Bias in Bhathni Youth s Death Case Wife Refuses Last Rites

पोस्टमार्टम के बाद शव के अंतिम संस्कार से किया परिजनों ने इंकार

Deoria News - देवरिया जिले के भटनी क्षेत्र में एक युवक की मौत के मामले में उसकी पत्नी ने पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाया और शव का अंतिम संस्कार करने से इंकार कर दिया। विवाद के बाद युवक को उसके भाईयों ने पीटकर गंभीर...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 4 May 2025 11:36 AM
share Share
Follow Us on
पोस्टमार्टम के बाद शव के अंतिम संस्कार से किया परिजनों ने इंकार

भटनी (देवरिया )हिन्दुस्तान संवाद। देवरिया जिले के भटनी क्षेत्र के छपिया जयदेव निवासी एक युवक के मौत के मामले में पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाते हुए युवक की पत्नी ने शव के अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया। सुबह पुलिस के समझाने के बाद परिवारीजनों ने अंतिम संस्कार किया। बताते चलें कि महिला का आरोप है कि आपसी विवाद के बाद युवक के भाई तथा परिवारीजनों ने ही मिलकर उसे लाठी डंडे से पीटकर गंभीर रुप से घायल कर दिया था। जिसके बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। छपिया निवासी हरेराम का बेटे प्रवीन्द्र तथा उसके पिता सहित भाई आदि से किसी बात को लेकर 30 अप्रैल की रात कहासुनी हो गयी।

आरोप है कि इसी दौरान प्रवीन्द्र को उसे भाईयों ने लाठी डन्डे से मारपीट कर घायल कर दिया। घायल युवक का इलाज के दौरान प्राईवेट अस्पताल में मौत हो गयी। मौत के बाद पत्नी सुमन देवी ने अपने ससुर तथा देवर आदि पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया था। आरोप के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए देवरिया भेज दिया। पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचते ही पत्नी ने अंतिम संस्कार से इंकार दिया। सुबह पुलिस समझाने के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया। क्या कहते हैं जिम्मेदारः- पोस्टमार्टम के रिपोर्ट का प्रतिक्षा है। उसके बाद महिला के आरोप सिद्ध होने पर कार्रवाई की जाएगी। शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया है। जितेन्द्र सिंह, निरीक्षक, भटनी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।