Shopkeeper Killed in Road Accident in Siwan Protesters Block Road शहर में सड़क हादसे में दुकानदार की मौत, सड़क जाम, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsShopkeeper Killed in Road Accident in Siwan Protesters Block Road

शहर में सड़क हादसे में दुकानदार की मौत, सड़क जाम

सीवान के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में ललित बस स्टैंड के समीप सड़क दुघर्टना में दुकानदार बलिन्द्र यादव की मौत हो गई। तेज गति से आ रही पीकअप वैन ने उन्हें रौंद दिया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 3 May 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
 शहर में सड़क हादसे में दुकानदार की मौत, सड़क जाम

सीवान, निज प्रतिनिधि। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के ललित बस स्टैंड के समीप गुरुवार की अहले सुबह सड़क दुघर्टना में एक दुकानदार की मौत हो गयी। मृत दूकानदार थाना क्षेत्र के लखराव निवासी बलिन्द्र यादव है। घटना तब घटित हुई है जब दूकानदार बलिन्द्र चौधरी घर से अपने होटल पर जा रहे थे। वहीं, इस घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया। बताया गया है कि बलिन्द्र चौधरी अपने परिवार का भरण-पोषण के लिए शहर स्थित ललित बस स्टैंड परिसर में एक होटल का संचालन करते थे। प्रतिदिन की तरह गुरुवार को भी वह अहले सुबह होटल संचालन के लिए घर से निकले थे।

जब वे बस स्टैंड के समीप पहुंचे ही थे कि मैरवा की ओर से तेज गति से आ रही पीकअप वैन ने उन्हें रौंद दिया। इस घटना में वे गंभीर रूप से घायल हो गए और कुछ देर बाद इनकी मौत हो गयी। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। इधर पीकअप चालक मौके का फायदा उठाते हुए घटना को अंजाम देने के बाद गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस गाड़ी और चालक की पहचान करने में जुट गयी है। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो घटना के दौरान सड़क पर ही डॉयल 112 की टीम मौजूद थी। नाराज लोगों ने किया सड़क जाम और आगजनी सड़क दुघर्टना में बलिन्द्र यादव की मौत की खबर की जानकारी पाकर लोग नाराज हो गए। मौके पर काफी संख्या में इकठ्ठा हुए लोगों ने सीवान-मैरवा मुख्य सड़क को रखकर जाम कर दिया। इस दौरान इस मार्ग पर आवागमन पूरी तरह बंद हो गया। वहीं, दोनों ही तरफ गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी। इतना ही नहीं गुस्साएं लोगों ने आगजनी भी की। करीब दो-तीन घंटे तक जाम के बाद समझा-बुझाकर मामला शांत कराया गया और मुख्य सड़क पर एक बार पुन: आवागमन सुचारू रूप से शुरू कराया गया। पांच नामजद व 80 अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज पुलिस की मानें तो घटना के बाद लोगों ने सड़क जाम किया। इस दौरान वाहनों की आवाजाही पूरी तरह बंद रही। इसमें मरीज लिए एंबुलेंस भी फंसे रहे। इस मामले में फुटेज व फोटो के आधार पर चिन्हित सत्येंद्र कुमार, राजन कुमार, मनु कुमार, राजेश कुमार व मुनील कुमार के खिलाफ नामजद व 70 - 80 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है। चूंकि, यातायात बाधित करना, आगजनी करना व सड़क जाम करना संज्ञेय अपराध है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।