Weather Alert Relief from Heat with Rain and Storms Expected in Siwan अगले सप्ताह तक लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan NewsWeather Alert Relief from Heat with Rain and Storms Expected in Siwan

अगले सप्ताह तक लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत

सीवान में अगले एक सप्ताह के लिए गर्मी से राहत मिलेगी। अधिकतम तापमान 35 से 32 डिग्री के आसपास रहेगा। सोमवार तक बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने आंधी-तूफान और बिजली गिरने के लिए यलो अलर्ट जारी किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानSat, 3 May 2025 09:35 PM
share Share
Follow Us on
अगले सप्ताह तक लोगों को गर्मी से मिलेगी राहत

सीवान, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले अगले एक सप्ताह तक लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। इससे अधिकतम तापमान 35 से 32 डिग्री के आसपास ही रहेगा। वहीं सोमवार तक बारिश की संभावना है। बीच-बीच में आंधी-तूफान, बारिश और बिजली गिरने की स्थिति बनी रहेगी। इस दौरान गरज-तड़क के साथ 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से तेज हवा चलने को लेकर मौसम विभाग द्वारा यलो अलर्ट जारी किया गया है। 5-7 मई तक प्रदेश के मौसम में बदलाव जारी रहेगा। मौसम विभाग द्वारा आंधी-तुफान और बिजली गिरने जैसी स्थिति बनने पर लोगों को घर पर रहने की सलाह दी है। साथ ही आंधी-तूफान, बारिश और बिजली गिरने के खतरे को देखते हुए मौसम विभाग ने प्रदेश के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी है।

मौसम विभाग के अनुसार, खराब मौसम में घर से बाहर निकलने से बचें। ताकि किसी प्रकार की हताहत न हो। इधर तापमान नीचे आने से लोगों को गर्मी से जहां राहत मिल रही है। वहीं रात में हवा चलने से ठंड का एहसास हो रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।