जिले में बीएसएनएल ने स्कूलों में शुरू किया इंटरनेट कनेक्शन
जिले में बीएसएनएल ने अपने ग्राहकों के लिए 4जी सेवा शुरू की है, जो निजी कंपनियों की 5जी स्पीड से अधिक है। सरकारी स्कूलों और कार्यालयों में बीएसएनएल के कनेक्शन बढ़ रहे हैं। इसके अलावा, आईएफटीवी सेवा भी...

, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले में फिर से एक बार बीएसएनएल अपने ग्राहकों में विश्वास जमाने की कवायद शुरू दी है। इसको लेकर पूरे जिले में फोर जी सेवा चालू कर दी है। अपने ग्राहकों के लिए निजी कंपनियों की फाइव जी इंटरनेट स्पीड से ज्यादा अपने फोर जी की स्पीड बढ़ा दी है। इससे ग्राहक फिर से बीएसएनएल की ओर आकर्षित हो रहे हैं। जीटीओ अजय कुमार ने बताया कि जिले के विभिन्न बैंकों के अलावा सरकारी कार्यालयों एवं सरकारी स्कूलों में अधिक से अधिक बीएसएनएल के कनेक्शन लग रहे हैं। बताया कि करीब 50 से 60 सरकारी स्कूलों में बीएसएनएल फाइबर इंटरनेट कनेक्शन दिया जा चुका है।
आगे अन्य स्कूलों में कनेक्शन देने का कार्य चल रहा है। उन्होंने बताया कि सभी प्रखंडों में वाइफाइ सेवा चालू कर दी गई है। इसके साथ ही मोबाइल पर मात्र 107 रुपये में एक महीने तक की वैद्यता वाली स्कीम को ग्राहकों ने ट्रेंडिंग में ला दिया है। बीएसएनएल ने शुरू की आईएफटीवी सेवा, 350 से अधिक फ्री टू एयर चैनल बीएसएनएल ने भारत फाइबर (एफटीटीएच) ग्राहकों के लिए आईएफटीवी सेवा शुरू की है। यह सेवा बिना सेट-टॉप बॉक्स के टीवी देखने की सुविधा देती है। इसमें 350 से अधिक फ्री टू एयर चैनल मिलते हैं। सेवा बिल्कुल मुफ्त है और सभी बीएसएनएल भारत फाइबर यूजर्स के लिए उपलब्ध है। यह सेवा स्काईप्रो कंपनी के साथ मिलकर शुरू की गई है। कंटेंट बीएसएनएल नेटवर्क में सीधा उपलब्ध कराया जाता है। जीटीओ ने बताया कि बिहार के कई शहरों में इसके लिए सीडीएन सर्वर लगाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।