आक्रोश : नजीबाबाद बाजार रहा बंद
Bijnor News - पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में नजीबाबाद में बाजार बंद रहा। सभी व्यापारिक संगठनों ने समर्थन किया और पाकिस्तान का पुतला फूंका। दो मई को पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल द्वारा बाजार बंद...

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में शुक्रवार को नजीबाबाद बाजार बंद रखा गया। नगर के सभी व्यापारिक संगठन और संस्थाओं ने समर्थन करते हुए अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और पाकिस्तान का पुतला फूंका। उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार संगठन के जिला अधक्ष कपिल सर्राफ व उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के नगर अध्यक्ष अंकित राजपूत ने बताया कि पश्चिम उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के द्वारा दो मई को बाजार बंद का आह्वान किया था। जिसका सभी व्यापारियों व छोटे-बड़े दुकानदारों ने समर्थन करते हुए अपने प्रतिष्ठान व दुकाने बंद कर बाजार बंद को सफल बनाया। पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के विरोध में बाजार कल्लूगंज में पाकिस्तान का पुतला फूंका और आतंकवाद विरोधी नारे लगाकर विरोध जताया गया।
इस अवसर पर शाहिद सिद्दीकी, मोनिका यादव, इंदु राजपूत, रितेश, मोनू टाटा, दीपक जैन, रविंद विश्वकर्मा, नमन गुप्ता, आशु अग्रवाल, रुस्तम यादव, चौधरी ईशम सिंह,शरीफ शेख, मोहम्मद फैजान, नौशाद अहमद, नदीम, मनीष राजपूत, राजेश राजपूत, अरुण गेहलोत, मनीषा सैनी, राजन, हिमांशु तायल, अनुज कुमार शर्मा, दिगंबर, पराग अग्रवाल, माधव माहेश्वरी, प्रदीप डेज़ी,राजू घाघट , प्रदीप डेजी, अंकित शर्मा आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।