Man Seeks Protection from Wife s Criminal Lover in Meerut पत्नी का हिस्ट्रीशीटर प्रेमी बोला, विरोध किया तो ड्रम में जमा देंगे, Meerut Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsMan Seeks Protection from Wife s Criminal Lover in Meerut

पत्नी का हिस्ट्रीशीटर प्रेमी बोला, विरोध किया तो ड्रम में जमा देंगे

Meerut News - मेरठ में एक युवक ने अपनी पत्नी के हिस्ट्रीशीटर प्रेमी से जान का खतरा जताते हुए अधिकारियों से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसे धमकी मिली है कि अगर उसने उनके संबंधों का विरोध किया, तो उसे नुकसान पहुँचाया...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठSat, 3 May 2025 06:16 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी का हिस्ट्रीशीटर प्रेमी बोला, विरोध किया तो ड्रम में जमा देंगे

मेरठ। एक युवक ने पत्नी के हिस्ट्रीशीटर प्रेमी से जान का खतरा जताते हुए अफसरों से सुरक्षा की गुहार लगाई है। उसे धमकी मिली है कि अगर वह उनके संबंध के विरोध में आया तो सौरभ की तरफ ड्रम में जमा देंगे। एसएसपी आफिस आए पीड़ित ने बताया कि उसकी शादी 20 साल शादी हुई थी। शादी के बाद उनके यहां एक बेटा हुआ, जिसकी वह शादी कर चुके हैं और अब उनके पोता-पोती हैं। पीड़ित ने बताया पुराने समय से उसके यहां एक दोस्त का आना जाना था। बीच में कई साल वह दूर रहा। करीब दो साल पहले अचानक उसने दोबारा घर आना शुरू कर दिया।

वह उसकी गैरहाजिरी में आने लगा और पत्नी इस बात को छिपाने लगी। उनके अवैध संबंध बन गए। कुछ समय पहले उसे जब इसका पता चला तो दोनों को समझाने की कोशिश की। अचानक उनका व्यवहार बदलने लगा। पत्नी बिना बताए घर से जाती और शाम को लौटती। हाल ही में उसने दोनों को रोक लिया और पोते-पोती का हवाला देकर गुहार लगाई। आरोप है कि उसकी पत्नी व उसके हिस्ट्रीशीटर प्रेमी ने उसे रास्ते से हटाने की धमकी दी। पीड़ित ने बताया कि आरोपी हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ कई मुकदमे दर्ज हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।