Meeting at Baba Dukhaharan Nath Temple Addresses Recent Incident and Ensures Future Safety पुजारी से बदसलूकी पर मानी गलती, माफी भी मांगी, Gridih Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsGridih NewsMeeting at Baba Dukhaharan Nath Temple Addresses Recent Incident and Ensures Future Safety

पुजारी से बदसलूकी पर मानी गलती, माफी भी मांगी

गिरिडीह के बाबा दुःखहरण नाथ मंदिर में ब्राह्मण महासंघ की पहल पर एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में पुजारी पर हुए हमले के दोषी ने माफी मांगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न होने का भरोसा दिया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, गिरडीहSat, 3 May 2025 06:37 AM
share Share
Follow Us on
पुजारी से बदसलूकी पर मानी गलती, माफी भी मांगी

गिरिडीह। अजीडीह के राउतगादी स्थित बाबा दुःखहरण नाथ (दुखिया महादेव) मंदिर परिसर में गुरुवार को ब्राह्मण महासंघ की पहल पर सामाजिक व्यक्तियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें कई सामाजिक एवं धर्म प्रेमियों की उपस्थिति रही। बैठक की अध्यक्षता ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष दीपक उपाध्याय ने की। बैठक में बताया गया कि 29 अप्रैल को दुखिया महादेव मंदिर में पुजारी के साथ हुई बदसलूकी और नोक-झोंक के मामले को लेकर दुखिया महादेव मंदिर परिसर में ही स्थानीय लोगों के द्वारा बैठक रखी गयी। जिसमें मंदिर के पुजारी बासुकी पांडेय पर हुए हमले में शामिल दोषी व्यक्ति ने सार्वजनिक रूप से सभी के सामने अपनी गलती स्वीकार की और माफी मांगी।

दोषी ने पुजारी एवं उपस्थित लोगों को भरोसा दिलाया कि भविष्य में कभी भी इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होगी। वहीं जिला प्रशासन से मांग की गई कि मंदिर कमेटी में सामाजिक व्यक्तियों को सम्मिलित कर मंदिर की स्वच्छता के साथ प्रबंधन के द्वारा यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए। बैठक में मुख्य रुप से दीपक उपाध्याय, यदुनंदन पाठक, रंजीत कुमार राय, कुमार सौरभ, दीपक पंडित, जगदीश वर्मा, नारायण पांडेय, कमल पांडेय, विकास पांडेय, विनय सिन्हा, आशुतोष तिवारी, प्रधान मुर्मू, जोगन सोरेन, राकेश सोरेन, मिंटू सोरेन, बबलू सोरेन, रोहित चौबे, गोविंद मरीक, दिलीप तांती, संतोष पांडेय, दीपक त्रिवेदी, प्रधान मुर्मू, जोगन सोरेन, भुटका सोरेन सहित बाबा दुःखहरन धाम के सभी पुजारी एवं कई ग्रामीण उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।