समय से ड्यूटी स्थल पहुंचे मजिस्ट्रेट:डीएम
Rampur News - रामपुर में रविवार को नीट परीक्षा के लिए बैठक हुई। जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह ने 9 परीक्षा केन्द्रों की जानकारी दी, जहां 2664 परीक्षार्थी हिस्सा लेंगे। मजिस्ट्रेटों को समय पर ड्यूटी पर उपस्थित रहने और...

जनपद में रविवार को आयोजित होने वाली नीट परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी जोगिंदर सिंह और पुलिस अधीक्षक विद्या सागर मिश्र की उपस्थिति में बैठक हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद रामपुर में नीट परीक्षा के लिए नौ परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं, जिसमें 2664 परीक्षार्थियों द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। उन्होंने परीक्षा में लगाये गये सभी मजिस्ट्रेटों को समय से अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने केन्द्र व्यवस्थापकों को निर्देशित किया कि परीक्षा के लिए आई गाइड लाइन का गहनता से अवलोकन कर लें। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि परीक्षा में जो भी यथावश्यक कार्यवाही समय से जारी करें।
साथ ही मजिस्ट्रेटों को एक दिन पहले परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करने के भी निर्देश दिये गये। बैठक में अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) हेम सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एसपी सिंह, जिला पंचायतराज अधिकारी जाहिद हुसैन, जिला पूर्ति अधिकारी पूरन सिंह चौहान, जिला आबकारी अधिकारी हिम्मत सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।