सड़क हादसे में बैंककर्मी की मौत
Hardoi News - हरदोई में एक प्राइवेट बैंक में काम करने वाले 23 वर्षीय युवक मयंक की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह ड्यूटी के बाद बाइक से घर लौट रहा था, जब अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी। गंभीर रूप से घायल होने पर उसे...

भरावन। बैंक से ड्यूटी कर घर लौट रहे बाइक सवार की सड़क हादसे में मौत हो गई। युवक हरदोई में एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करता था। अतरौली गांव निवासी राजेश सिंह उर्फ पोता का 23 वर्षीय बेटा मयंक हरदोई में एक निजी बैंक में था। शुक्रवार शाम करीब सात बजे ड्यूटी कर बाइक से अतरौली लौट रहा था। बेनीगंज थानाक्षेत्र के हरदोई मार्ग पर अज्ञात वाहन ने बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। इससे मयंक गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंची डायल 112 के पुलिसकर्मी घायलावस्था में सीएचसी कोथावां ले गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जिला अस्पताल से ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। हेलमेट न लगाने की वजह से सिर में चोट आई। घटना की सूचना परिजनों को काफी देर में मिली। जिसके बाद परिजन ट्राम सेंटर रवाना हुए। जवान बेटे की मौत से परिजन सदमे में हैं। पुलिस ने तहरीर मिलने पर कार्यवाही की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।