गुजैनी में ओईएफ कर्मी के मकान से 20 लाख का माल पार
Kanpur News - गुजैनी में ओईएफ कर्मी के मकान से 20 लाख का माल पार गुजैनी में ओईएफ कर्मी के मकान से 20 लाख का माल पार

कानपुर दक्षिण। गुजैनी के जरौली फेज दो वैदेही विहार में चोरों ने ऑर्डिनेंस फैक्टरी कर्मी के घर को निशाना बनाते हुए 20 लाख का माल पार कर दिया। घटना के वक्त कर्मी अपना इलाज कराने पत्नी संग नोएडा बेटे के यहां गए थे। पड़ोसियों ने घर की लाइट व गेट खुला देखा तो परिवार को सूचना दी। पुलिस ने आसपास सीसीटीवी कैमरे तलाशे तो दो संदिग्ध वारदात करते दिए। शुक्रवार रात रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वैदेही विहार एलआईजी कॉलोनी निवासी अनिल कुमार दीक्षित अर्मापुर स्थित ऑर्डिनेंस फैक्टरी में कार्यरत हैं। बेटा दिव्यांश नोएडा में रहता है।
पीड़ित के मुताबिक, अनिल कुमार के सिर में खून के थक्के जमने की शिकायत है, जिसका इलाज वह नोएडा स्थित अस्पताल में करा रहे हैं। 14 अप्रैल को वह पत्नी शैल संग इलाज कराने गए थे। 24 अप्रैल की रात करीब साढ़े बारह बजे पड़ोसी संतोष कुमार तिवारी ने अनिल के घर की लाइट जलते देखी, पास गए तो गेट और दरवाजे खुले मिले। संतोष ने फोन पर जानकारी दी। साथ ही पुलिस को सूचना दी। अनिल ने इलाके में रहने वाले अपने रिश्तेदारों को फोन कर घर पहुंचने के लिए कहा। जब वे मौके पर पहुंचे तो मकान के तीनों तल के कमरों के दरवाजे व अलमारियों के लॉक टूटे पड़े थे। अंदर रखी करीब 1.5 लाख रुपये व 18.5 लाख के जेवर गायब मिले। गुजैनी थाना प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर चोरों की तलाश की जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे तलाशे तो एक कमरे में लगे कैमरे में चोर कैद हुए। जिसमें वे 24 अप्रैल की रात 8 बजकर 51 मिनट पर सेंट्रल लॉक में मास्टर की लगाकर बड़े आराम से घुसे। 29 मिनट में वारदात को अंजाम देकर 9 बजकर 20 मिनट पर निकल गए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।