Affordable CT Scan Rates Set at Veerangana Avantibai Lodhi Medical College Etah केजीएमयू लखनऊ की तरह एटा मेडिकल कालेज में सीटी स्कैन जांच दर निर्धारित , Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsAffordable CT Scan Rates Set at Veerangana Avantibai Lodhi Medical College Etah

केजीएमयू लखनऊ की तरह एटा मेडिकल कालेज में सीटी स्कैन जांच दर निर्धारित

Etah News - वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में सीटी स्कैन जांच की दरें केजीएमयू लखनऊ के अनुसार निर्धारित की गई हैं। अब एटा जनपदवासियों को सीटी स्कैन कराने के लिए दूसरे जनपद नहीं जाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 3 May 2025 07:37 PM
share Share
Follow Us on
केजीएमयू लखनऊ की तरह एटा मेडिकल कालेज में सीटी स्कैन जांच दर निर्धारित

पीपीपी मॉडल पर जनपद में संचालित हो रहे वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में लखनऊ केजीएमयू की तरह सीटी स्कैन जांच की दरें निर्धारित कर दी गई हैं। मेडिकल कालेज प्रशासन ने मंहगी जांच की दरें निर्धारित करने के साथ ही मरीजों को जांच सुविधा प्रदान करना शुरू कर दिया है। प्राचार्य डा. रजनी पटेल ने बताया है कि वीरांगना अवंतीबाई लोधी स्वाशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय मेडिकल कॉलेज एटा में रोगी हितों में सीटी स्कैन, नवीन जांचों की दर केजीएमयू लखनऊ के अनुसार तय की गई हैं। उन्होंने कहा कि एटा जनपदवासियों को सीटी स्कैन का मिल लाभ मिल रहा है।

अब जनपद वासियों को सीटी स्कैन कराने दूसरे जनपद के हायर सेंटर नहीं जाना पड़ेगा। प्राचार्य ने बताया कि चिकित्सक की सलाह पर सिटी हेड का मूल्य 500 रुपये, सीटी एब्डोमेन अपर का मूल्य 1000 रुपये, सिटी लंबर स्पाइन का मूल्य 1000 रुपये निर्धारित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।