सेंट्रल बार अध्यक्ष को जायसवाल समाज ने सम्मानित किया
Lucknow News - लखनऊ सेंट्रल बार एसोसिएशन के नए अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल का उदयगंज में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जायसवाल समाज के वरिष्ठ सदस्यों और अधिवक्ताओं ने भाग लिया। अध्यक्ष ने कहा कि वह पहले एक अधिवक्ता...

लखनऊ। लखनऊ सेंट्रल बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव में नव नियुक्त अध्यक्ष को समाज के वरिष्ठ लोगों ने उदयगंज में स्थानीय होटल में भव्य स्वागत और अभिनंदन के साथ सम्मानित किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल को जायसवाल समाज के राष्ट्रीय एवं प्रदेश के पदाधिकारियों के अलावा जायसवाल समाज के संरक्षक सुरेंद्र जायसवाल, अजय जायसवाल, दीपू जायसवाल, ओम प्रकाश जायसवाल, सर्वेश जायसवाल, जीपी जायसवाल, मनीष जायसवाल, रेखा जायसवाल समेत अधिवक्ता भी भारी संख्या में मौजूद रहे। नवनियुक्त सेंट्रल बार के अध्यक्ष अखिलेश जायसवाल ने कहा कि जो मेरा है मैं उसका हूं। पहले मैं अधिवक्ता हूं इसलिए अधिवक्ता हित की बात करूंगा।
कार्यक्रम में बाराबंकी, सीतापुर, लखीमपुर और कानपुर के भी लोग मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।