आगरा से अगवा बच्चे का पांच दिन से कोई सुराग नहीं, रामजीलाल सुमन ने कहा- दलितों पर हो रहे अत्याचार
यूपी में फतेहाबाद की आगरा रोड स्थित विजय नगर कॉलोनी से अगवा आठ साल के बालक अभय प्रताप का पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पायी है। पुलिस की चार टीमें उसकी तलाश में लगी हैं। आठ वर्षीय अभय प्रताप बुधवार शाम खेलते समय अचानक लापता हो गया था।

यूपी में फतेहाबाद की आगरा रोड स्थित विजय नगर कॉलोनी से अगवा आठ साल के बालक अभय प्रताप का पुलिस अभी तक पता नहीं लगा पायी है। पुलिस की चार टीमें उसकी तलाश में लगी हैं। आठ वर्षीय अभय प्रताप बुधवार शाम खेलते समय अचानक लापता हो गया था। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज किया है। तव से पुलिस की टीमें लगातार उसकी तलाश में जुटी है। डीसीपी पूर्वी द्वारा सर्विलांस सेल, एसओजी, थाना फतेहाबाद पुलिस की दो टीमें लगाई गई थी।
अब खुलासे में हो रही देरी को लेकर थाना डौकी पुलिस व बसई अरेला को भी लगाया है। सहायक पुलिस आयुक्त फतेहाबाद और बाह को भी जिम्मेदारी दी गई है। लेकिन पुलिस अभी तक खाली हाथ है। शनिवार को पुलिस टीमों द्वारा परिवार के सभी सदस्यों से अलग-अलग गहनता से पूछताछ की गयी।
सांसद ने पुलिस को दिए जल्द बरामदगी के निर्देश
शनिवार को पीड़ित परिवार से फतेहपुरसीकरी के सांसद राजकुमार चाहर मिले। भरोसा दिलाया कि उनके बच्चे को जल्द से जल्द पुलिस बरामद कर लेगी। उन्होंने बताया कि पुलिस की छह टीमें बच्चे की खोज में लगी हैं। उन्होंने एसीपी फतेहाबाद अमरदीप और इंस्पेक्टर अपराध पुरुषोतम पाल को जल्द से जल्द बच्चे को बरामद करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर उपेंद्र सिंह, सतेन्द्र यादव, नितिन गुप्ता आदि मौजूद रहे।
प्रदेश में दलितों पर हो रहे अत्याचार
पीड़ित परिवार से सपा के राज्यसभा सासंद रामजीलाल सुमन ने भी मुलाकात की। कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब है। आरोप लगाया कि सरकार कुछ भी आंकड़े पेश करे, प्रदेश में दलितो पर आए दिन हमले हो रहे हैं। आम लोगों में दहशत है। वह ऐसा महसूस करता है कि यहां सुरक्षित नहीं है। उन्होंने अगवा बच्चे को जल्द से जल्द बरामद करने की मांग की। राजकुमार सिंघल, सुनील कुमार, अवनींद्र यादव,, राजपाल यादव, धर्मेंद्र यादव, शैलेश यादव, ऋषि वाल्मीकि, रामसेवक अघवारिया, प्रमोद वर्मा, पुष्पेंद्र गुर्जर, अनुज प्रताप यादव आदि रहे।