जया प्रदा से मिलकर खुश हुए धर्मेंद्र, एक-दूसरे का हाथ पकड़कर एक्टर ने कहा- मेरी प्यारी को-स्टार मुझे…
धर्मेंद्र की कुछ दिनों पहले आंख की सर्जरी हुई है। सर्जरी के बाद धर्मेंद्र से मिलने उनके परिवार वाले और दोस्त आते रहते हैं। अब हाल ही में उनसे मिलने उनकी दोस्त और कोस्टार रहीं जया प्रदा आई हैं।

धर्मेंद्र की कुछ हफ्ते पहले आंख की सर्जरी हुई है। एक्टर अपनी हेल्थ का अपडेट सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर करते रहते हैं। अब एक्टर ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोज शेयर की है जिसमें उनके साथ जया प्रदा नजर आ रही हैं। धर्मेंद्र ने जया के साथ फोटोज शेयर कर लिखा कि वह उनसे मिलकर काफी खुश हैं।
क्या बोले धर्मेंद्र
फोटोज में आप देखेंगे कि जया और धर्मेंद्र ने एक-दूसरे का हाथ पकड़ा है। वहीं दूसरी फोटो में धर्मेंद्र और जया साथ में खड़े हैं और दोनों के चेहरे पर स्माइल है। फोटो शेयर कर धर्मेंद्र ने लिखा, जया प्रदा, मेरी प्यारी को स्टार मुझे देखने आई अपने परिवार के साथ। मैं सबले मिलकर काफी खुश हूं।
फैंस इस पोस्ट पर खूब कमेंट्स कर रहे हैं और दोनों को साथ देखकर खुश हैं। एक ने लिखा, आपको स्माइल करता देख दिन बन गया। आप हमेशा स्वस्थ रहें।
वहीं एक ने लिखा कि आप दोनों को साथ में और भी फिल्में करनी चाहिए।
बता दें कि धर्मेंद्र और जया ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है जैसे कयामत, शहजादे, धर्म और कानून, मैदान ए जंग, कुंदन।
प्रोफेशनल लाइफ
धर्मेंद्र की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो वह लास्ट तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में नजर आए ते जिसमें उनके साथ शाहिद कपूर और कृति सेनन लीड रोल में थे। अब धर्मेंद्र अपने 2 में नजर आने वाले हैं जिसमें उनके साथ समी देओल, बॉबी देओल और करण देओल भी होंगे।