अजीजगंज गोलीकांड का मुख्य आरोपी शेरू मुठभेड़ में गिरफ्तार
Shahjahnpur News - कोतवाली पुलिस ने 28 अप्रैल को हुए फायरिंग कांड के मुख्य आरोपी शेरू को गिरफ्तार किया। मुठभेड़ में शेरू के पैरों में गोली लगी और पुलिस का सिपाही भी घायल हुआ। शेरू पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।...
कोतवाली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 28 अप्रैल को हुए सनसनीखेज फायरिंग कांड के मुख्य आरोपी 25 हजार के इनामी बदमाश शेरू पुत्र रामभरोसे निवासी अजीजगंज को पुलिस ने शनिवार सुबह बरेली मोड़ साउथ सिटी के पास जंगल में मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान शेरू के दोनों पैरों में गोली लगी, जबकि पुलिस का सिपाही दीपेंद्र चौधरी भी घायल हुआ। दोनों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। 28 अप्रैल को अजीजगंज में मोमोज ठेले के पास शेरू समेत पांच आरोपियों ने अखिलेश वर्मा और उसके भाइयों पर फायरिंग की थी, जिसमें कमलेश नामक युवक की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई थी।
घटना के बाद से शेरू फरार था और पुलिस अधीक्षक ने उसकी गिरफ्तारी पर इनाम घोषित किया था। शनिवार को जब पुलिस को शेरू की लोकेशन मिली तो उसे आत्मसमर्पण के लिए कहा गया, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने उसे दबोच लिया। मौके से हत्या में स्तेमाल किया तमंचा 315 बोर, एक जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ है। शेरू पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं जिनमें जुआ अधिनियम, शस्त्र अधिनियम व बीएनएस की कई धाराएं शामिल हैं। प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार की अगुवाई में इतेश तोमर, विवेक कुमार, नितिन मलिक समेत कुल 10 पुलिसकर्मियों की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। घायल सिपाही दीपेंद्र को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने टीम की सराहना करते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। जल्द ही अन्य फरार अभियुक्त भी सलाखों के पीछे होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।