सुपौल : रेलवे ढाला के समीप अवैध हाट से आवाजाही बाधित
राघोपुर में रेलवे ढाले के पास अवैध हाट लगने से NH 106 सड़क संकरी हो गई है, जिससे वाहन चालकों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया है। सीओ ने जल्द...

राघोपुर एक संवाददाता। रेलवे ढाला राघोपुर के समीप अवैध हाट लग रहा है। जिस कारण यहां से गुजर रही सड़क एनएच 106 सिमट गई है। वाहन चालकों को आवाजाही में परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं वाहन चालकों के दुर्घटनाग्रस्त होने की प्रबल संभावनाएं बनी हुई है। शुक्रवार को स्थानीय लोगों ने अपना आक्रोश जाहिर किया। रमेश कुमार, कृष्णा झा, मोहन झा, विनय कुमार, राकेश कुमार सहित कई अन्य लोगों ने बताया कि यहां सड़कों पर दुकानें लग रही है। बावजूद, जिम्मेदार प्रशासन मौन है। अतिक्रमण के कारण लोगों का पैदल चलना तक दूभर है। सीओ रश्मि प्रिया ने बताया कि जल्द अतिक्रमण हटाने को लेकर कार्रवाई की जाएगी।
लोगों ने डीएम से कार्रवाई की मांग की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।