समाज के सजग प्रहरी थे पुनीत बाबू : अम्बिका
भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) शाखा भेल्दी द्वारा अमनौर प्रखण्ड के पूर्व मुखिया पुनीत राय की 21वीं स्मृति समारोह मनाई गई। इस अवसर पर उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। वक्ताओं ने पुनीत राय को...

भेल्दी,एक संवाददाता।भारतीय जन नाट्य संघ(इप्टा)शाखा भेल्दी के तत्वावधान में अमनौर प्रखण्ड की पैगामित्रसेन पंचायत के पूर्व मुखिया पुनीत राय की 21 वीं समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत भेल्दी बाजार स्थित पुनीत बाबू की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण से हुई। समारोह में वक्ताओं ने कहा कि पुनीत राय समाज के एक सजग प्रहरी थे। वे आजीवन समाज की सेवा में लगे रहे। आज युवा पीढ़ियों को उनके आदर्शों को अपनाने की जरूरत है। अध्यक्षता अम्बिका राय ने की। इस मौके पर सुरेश महाराज, रामप्रवेश पंडित, पूर्व मुखिया रमेश कुमार यादव,महेश कुमार यादव, डॉ अरूण कुमार,अजीत कुमार पाण्डेय,भागवती देवी,सुरेश रंजन,रामजीनिश सिंह,डा.नागेंद्र शर्मा,वकील राय,बसंत सिंह,राजेन्द्र राय,मुन्द्रिका राय,चुन्नु-मुन्नु,रीतिक पाण्डेय,जितेन्द्र कुमार,उदय कुमार,नागेंद्र निराला,प्रो अनिल कुमार,ब्रजेश कुमार,राजू कुमार,वीरेन्द्र राय,राजेन्द्र राय,रिषभ सिंह आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।