निरपुड़ा गांव में निकाली गई भगवान श्रीजी की शोभायात्रा
Bagpat News - निरपुड़ा गांव के प्राचीन भगवान पाश्र्वनाथ जैन मंदिर के भवन जीर्णोद्धार के लिए श्रद्धालुओं ने बैंड बाजों के साथ विधि विधान से शोभायात्रा निकाली। भगवान पाश्र्वनाथ, नेमिनाथ, शांतिनाथ और महावीर स्वामी की...
दाहा। निरपुड़ा गांव में स्थित प्राचीन भगवान पाश्र्वनाथ जैन मंदिर से भवन जीर्णोद्धार के लिए श्री जी की प्रतिमाओं को बैंड बाजों के साथ विधि विधान से शोभायात्रा निकला कर जैन स्थानक में स्थानांतरित की गई। जैन श्रद्धालुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। निरपुड़ा गांव के स्थित प्राचीन भगवान पाश्र्वनाथ जैन मंदिर के भवन जीर्णोद्धार के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जैन मंदिर से भगवान पाश्र्वनाथ, नेमिनाथ, शांतिनाथ,महावीर स्वामी की प्रतिमाओं को बैंड बाजों के साथ विधिविधान से पूजा अर्चना कर शोभायात्रा निकाली गई। राकेश जैन, प्रदीप जैन, अक्षय जैन, राजीव जैन, सुखमाल चंद जैन भगवान श्री जी की प्रतिमाओं को सिर पर रख कर बैंड बाजो के साथ धूमधाम से शोभा यात्रा जैन स्थानक पर पहुंच कर सम्पन्न हुई।
मंच का संचालन प्रवीण जैन, ने किया। इस मौके पे रजनीश जैन, सुंदर लाल जैन,अशोक जैन, सुमेश जैन, विमल जैन, प्रदुम्न जैन, जगदीश प्रशाद जैन, सुन्दर लाल जैन, निशान्त जैन, विकास जैन, अरविंद जैन, सत्येन्द्र जिंदल आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।