Cleanliness Drive at Katihar Hospital Livelihood Workers Begin Cleaning Amidst Opposition एसडीएम पहुंचे सदर अस्पताल, सफाई कर्मियों को समझाया, Katihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsKatihar NewsCleanliness Drive at Katihar Hospital Livelihood Workers Begin Cleaning Amidst Opposition

एसडीएम पहुंचे सदर अस्पताल, सफाई कर्मियों को समझाया

जीविका ने सदर अस्पताल में सफाई काम किया शुरूजीविका ने सदर अस्पताल में सफाई काम किया शुरूजीविका ने सदर अस्पताल में सफाई काम किया शुरूजीविका ने सदर अस्प

Newswrap हिन्दुस्तान, कटिहारMon, 5 May 2025 02:06 AM
share Share
Follow Us on
एसडीएम पहुंचे सदर अस्पताल, सफाई कर्मियों को समझाया

कटिहार, एक संवाददाता जीविका ने सदर अस्पताल साफ-सफाई काम शुरू कर दिया। पूराना सफाई कर्मियों द्वारा विरोध नहीं करने के लिए कहा गया है। अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चंद्र चौधरी ने विरोध जताने वाले सफाई कर्मियों को कहा कि अस्पताल में गंदगी नहीं फैलायें। न हीं जीविका को काम करने से रोकें। आपके पास यदि शिकायत है तो इसकी जानकारी आवेदन के साथ एसडीओ कार्यालय पहुंच कर जानकारी दें । सिविल सर्जन डॉ. जितेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि सरकार की ओर से जीविका को सदर अस्पताल और अनुमंडल अस्पताल की साफ-सफाई का काम दिया गया है। ऐसे में दूसरे कार्य एजेंसी से काम लिया जाना सरकार का आदेश का अवेहना होगा।

दो मई से जीविका ने काम करना शुरू किया था। मगर पूर्व से काम कर रहे अन्य सफाई कर्मियों द्वारा विरोध जताया गया था। जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी गई थी। जीविका ने सदर अस्पताल की साफ- सफाई का कार्य शुरू कर दिया है। उन्होंने बताया कि आशंका जताया गया था कि रविवार को भी पूर्व के सफाई कर्मियों द्वारा विरोध जताया जायेगा। इसी आलोक में प्रशासन को सूचना दी गई थी।सूचना पर सदर एसडीओ आलोक चंद्र चौधरी सदर अस्पताल पहुंच कर सफाई कर्मियों को समझा दिया गया है। एसडीओ ने स्पष्ट कर दिया है कि अस्पताल में गंदगी फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी। सनद रहे कि चर्चा है कि जीविका द्वारा पूर्व से कार्यरत सफाई कर्मियों को काम देने की तैयारी कर रही है। हालांकि इसकी पुष्टि किसी के द्वारा नहीं किया गया है। मौके पर डीएस डॉ. आशा शरण और अन्य अस्पताल के कर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।