एटीएम में घुसकर चोरी का प्रयास
Bagpat News - अमीनगर सराय में एक युवक ने एटीएम से पैसे चुराने का प्रयास किया। एटीएम संचालक ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस ने युवक को ईट भट्ठे से गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से एक तमंचा भी बरामद हुआ। पुलिस ने...

अमीनगर सराय। कस्बे में एटीएम में चोरी का प्रयास करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया पुलिस ने पकड़े गए आरोपी से तमंचा भी बरामद किया। शनिवार की रात इंडिया एटीएम में घुसकर एक युवक ने एटीएम से रुपए चुराने का प्रयास किया युवक को केमरे के माध्यम से देखकर एटीएम संचालक फूल सिंह उर्फ सोनू निवासी खानपुर झिंझाना जनपद शामली ने पुलिस को घटना की जानकारी दी जानकारी मिलने पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एटीएम में घुसे युवक को तलाश करते हुए मवीकलां स्थित ईट भट्ठे से गिरफ्तार किया पकड़ा गया। युवक विजय पुत्र बाबू बड़ावड़ का रहने वाला है पुलिस ने युवक के पास से एक तमंचा बरामद किया पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक का चालान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।