गन्ने की ट्रैक्टर-ट्राली से टकराई बाइक, युवक की मौत
Bagpat News - रमाला में एक बाइक अनियंत्रित होकर गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में टकरा गई, जिससे बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने उसे बड़ौत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।...

रमाला। सहकारी रमाला चीनी मिल के पास रविवार को एक बाइक ओवरटेक करते समय अनियंत्रित होकर गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टकरा गई। ट्रैक्टर-ट्रॉली में फंसकर घिसटने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल युवक को बड़ौत अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। बडौत निवासी नईम कांधला से बड़ौत आ रहा था। रमाला मिल के पास गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को ओवरटेक करने के दौरान बाइक अनियंत्रित होकर ट्रॉली में घुसकर फंस गई। मौके पर भीड़ जुटती देख चालक ट्रैक्टर-ट्रॉली छोड़कर भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस मंगाकर घायल युवक को बड़ौत सीएचसी में भर्ती कराया।
वहां हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। परिजन उसे बड़ौत अस्पताल में ले गए जहां इलाज के दौरान दौरान नईम की मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।