बाइक से सांड़ टकराने पर युवक की मौत
Firozabad News - जेबड़ा रोड पर शनिवार रात एक बाइक सवार युवक राहुल की सांड़ से टकराने के कारण मौत हो गई। 28 वर्षीय राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया और उसकी मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू...

जेबड़ा रोड पर शनिवार रात एक बाइक सवार के सांड़ से टकराने से युवक की मौत हो गई। घटना से परिजनों में आक्रोश है। थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गांव आरौंज निवासी 28 वर्षीय राहुल पुत्र वीरेश्वर शनिवार की रात बाइक से कहीं जा रहा था। वह थाना मक्खनपुर क्षेत्र के जेवडा रोड पर एक आवारा सांड़ से टकरा गया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल होकर जमीन पर गिर पड़ा। हादसे के बाद वहां पर काफी संख्या में लोग एकत्रित हो गए। लोगों ने घायल को सड़क किनारे किया। हादसे की जानकारी मिलने पर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। उसकी मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।