Tragic Tractor Accident in Narakhi Claims Young Life One Injured ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक की मौत, एक घायल, Firozabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsFirozabad NewsTragic Tractor Accident in Narakhi Claims Young Life One Injured

ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक की मौत, एक घायल

Firozabad News - थाना नारखी क्षेत्र में रविवार की भोर में एक ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 19 वर्षीय सोमेश की मौत हो गई। उसका साथी रामवीर घायल हो गया है और उसका उपचार चल रहा है। दोनों युवक भूसा भरकर जा रहे थे जब ट्रैक्टर...

Newswrap हिन्दुस्तान, फिरोजाबादMon, 5 May 2025 02:38 AM
share Share
Follow Us on
ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक की मौत, एक घायल

थाना नारखी क्षेत्र में रविवार की भोर में ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से एक युवक की मौत हो गई। जबकि उसका साथी युवक घायल हो गया।घायल का उपचार चल रहा है। जनपद एटा के थाना अवागढ़ क्षेत्र के गांव टोडलपुर निवासी 19 वर्षीय सोमेश पुत्र जनक सिंह अपने साथी रामवीर पुत्र रामदयाल के साथ रविवार की भोर एक ट्रैक्टर में भूसा भर कर नगला गिरधारी जा रहा था। ट्रैक्टर थाना नारखी क्षेत्र के गांव गौंछ के बाग के समीप पहुंचा ही था कि अचानक असंतुलित हो ट्रैक्टर पलट गया। इससे दोनों लोग ट्रैक्टर के नीचे दब गए। सुबह खेतों के लिए जा रहे ग्रामीणों ने जब ट्रैक्टर को पलटे देखा तो मौके पर काफी संख्या में भीड़ एकत्रित हो गई।

हादसे की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। लोगों से हादसे के बारे में पूछताछ की। पुलिस ने लोगों की सहायता से ट्रैक्टर के नीचे दबे दोनों लोगों को बाहर निकाला।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।