Mystery Surrounds Death of Young Man Found on Kasan Ganj Road सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव, लगाए आरोप, Etah Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsMystery Surrounds Death of Young Man Found on Kasan Ganj Road

सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव, लगाए आरोप

Etah News - एटा के कासगंज रोड पर एक युवक सोवरन (30) को सड़क किनारे मृत पाया गया। परिवार ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने बताया कि युवक नशे का आदी था और उसके पास शराब की बोतल मिली। मेडिकल कॉलेज में चिकित्सकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 5 May 2025 02:37 AM
share Share
Follow Us on
सड़क किनारे पड़ा मिला युवक का शव, लगाए आरोप

एटा। कासगंज रोड पर सड़क किनारे एक युवक पड़ा मिला। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इसमें चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। पुलिस ने मृतक नशे का आदी बताया है। थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव बदरिया निवासी सोवरन (30) पुत्र वीरी सिंह शनिवार की देरशाम को कासगंज रोड पर पड़ा था। युवक को सड़क किनारे पड़ा देख आसपास के लोग एकत्रित हो गए। स्थानीय लोगों ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने सोवरन को मृत घोषित कर दिया।

परिवार के लोगों ने हत्या की आशंका व्यक्त की है। कोतवाली देहात प्रभारी आरके सिंह ने बताया कि जहां पर मृतक पड़ा मिला है वहां पर शराब की बोतल पड़ी मिली है। वह नशे का आदी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी उसकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।