बालक वर्ग में चार्ली व बालिका वर्ग में अल्फा कंपनी के कैडेट्स ने दिखाया दमखम
Maharajganj News - महराजगंज के परमहंस पाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में चल रहे 102 यूपी बटालियन एनसीसी के दस दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में तीसरे दिन खेल प्रतियोगिता, मॉक ड्रिल और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। बालक वर्ग...
महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। सिसवा क्षेत्र स्थित परमहंस पाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुरली सबया में चल रहे 102 यूपी बटालियन एनसीसी के दस दिवसीय संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के तीसरे दिन खेल स्पर्धा, मॉक ड्रिल व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें रस्साकसी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें बालक वर्ग में चार्ली व बालिका वर्ग में अल्फा कंपनी के कैडेट्स ने अपना दमखम दिखाया। लेफ्टिनेंट कर्नल अभिषेक मान सिंह व प्रशासनिक अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल मिथुन मिश्रा की देखरेख में तीसरे दिन एनसीसी कैंप में खेल स्पर्धा का ओजन किया गया। इसमें बालक वर्ग में चार्ली ने अल्फा को पराजित किया। वहीं बालिका वर्ग में अल्फा ने डेल्टा को पराजित किया।
इसके बाद हवलदार रविंद्र देसाई व हवलदार संजय कुमार के नेतृत्व में कैडेट्स ने ड्रिल की कार्रवाई को आगे बढाते हुए खुली लाइन, निकट लाइन, पीछे मुड़ की सीख दी गई। इसके बाद थर्ड ऑफिसर करुणेंद्र त्रिपाठी और लेफ्टिनेंट शेषनाथ ने कैडेटों को स्वास्थ्य और उसके बचाव की विस्तृत जानकारी दी। सायंकाल सांस्कृतिक कार्यक्रम में महराजगंज इंटर कॉलेज व एसजीएस गांगी बाजार ने अपनी-अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान लेफ्टिनेंट कौशल, लेफ्टिनेंट चक्षु पांडेय, सूबेदार राठी, सूबेदार धरेश माने, सूबेदार कदंब सिंह, हवलदार रविंद्र सिंह, हवलदार रामबालक सहित अन्य सैन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।