Lawyers Demand Immediate Implementation of Advocate Protection Act in Gazipur अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा, Ghazipur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsGhazipur NewsLawyers Demand Immediate Implementation of Advocate Protection Act in Gazipur

अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा

Ghazipur News - गाजीपुर में, बार एसोसिएशन जमानियां के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया को एक मांग पत्र सौंपा। उन्होंने अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को लागू करने, मृतक...

Newswrap हिन्दुस्तान, गाजीपुरMon, 5 May 2025 02:31 PM
share Share
Follow Us on
अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी को मांग पत्र सौंपा

गाजीपुर (जमानियां)। बार एसोसिएशन जमानियां के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया को मांग पत्र सौंपा। इस दौरान उन्होंने बताया कि संपूर्ण प्रदेश में अधिवक्ता सुरक्षा अधिनियम को तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। जिसमें मृतक अधिवक्ता के परिजन को मूवलिंग 5000000 रुपया बतौर क्षतिपूर्ति मुआवजा राशि प्रदान किया जाए। अधिवक्ता एवं बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह कहा कि प्रदेश में तथा अन्य राज्यों की तरह अधिवक्ता स्वास्थ्य बीमा योजना व पेंशन स्कीम तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए। उन्होंने बताया कि संपूर्ण प्रदेश के न्यायालयों एवं परिसर में सीसीटीबी कैमरा लगाया जाए।

उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया को मांग पत्र ज्ञापन सौंपते हुए। कहा कि उपरोक्त प्रकरण पर सहानभूति पूर्वक विचार करते हुए। उपरोक्त मांगों के संबंध में त्वरित उचित कार्यवाही किया जाए। इसके लिए बार एसोसिएशन जमानियां हमेशा सदैव आप का आभारी रहेगा। उक्त मौके पर अधिवक्ता अमरनाथ राम, कमलकांत आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।