Vandalism at Bashir Miyan s Shrine in Rudrapur Police Identify Suspect रुद्रपुर में अराजक तत्वों ने की मजार में तोड़फोड़, Rudrapur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsVandalism at Bashir Miyan s Shrine in Rudrapur Police Identify Suspect

रुद्रपुर में अराजक तत्वों ने की मजार में तोड़फोड़

रुद्रपुर में बशीर मियां हुजूर की मजार में कुछ अराजक तत्वों ने रविवार रात को तोड़फोड़ की। उन्होंने मजार के दरवाजे का शीशा तोड़ा और अंदर जाकर रेलिंग और अन्य सामान को नष्ट किया। पुलिस ने एक आरोपी को...

Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरMon, 5 May 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
रुद्रपुर में अराजक तत्वों ने की मजार में तोड़फोड़

रुद्रपुर, संवाददाता। किच्छा बाईपास रोड तीन पानी डाम स्थित बशीर मियां हुजूर की मजार में रविवार रात कुछ अराजक तत्वों ने घुसकर तोड़फोड़ की। इसके बाद आरोपी फरार हो गए। सूचना मिलने पर मजार की देखरेख करने वाले मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सोमवार सुबह ट्रांजिट कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के जरिए आरोपियों को चिह्नित करने में जुट गई। पुलिस ने एक आरोपी को चिह्नित कर लिया है। मोहम्मद रफीक पुत्र हफीज मियां ने बताया कि बशीर मियां हुजूर की मजार करीब 40 साल पुरानी है। पिता के इंतकाल के बाद वही मजार की देखरेख करते है।

उन्होंने बताया कि रविवार रात 3-4 लोग मजार पर हथौड़ा व अन्य सामान लेकर पहुंच गए। पहले उन्होंने मजार के दरवाजे का शीशा तोड़ा और फिर अंदर चले गए। आरोप है कि यहां उन्होंने हथौड़े से मजार के अंदर रेलिंग और अन्य सामान तोड़ दिया। इसके साथ ही गल्ले से रुपये भी निकाल लिए। रविवार रात बारिश होने के कारण किसी को भी तोड़फोड़ की आवाज सुनाई नहीं दी। रात करीब साढ़े नौ बजे उन्हें घटना की सूचना मिली थी। इधर, सोमवार सुबह सूचना मिलने पर थाना ट्रांजिट कैंप प्रभारी मोहन चंद्र पांडे पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए मजार के पास पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। वहीं मजार की मरम्मत का काम कराया जा रहा है। मजार में तोड़फोड़ की वीडियो वायरल सोमवार दोपहर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने लगी। बताया जा रहा है कि यह वीडियो बशीर मियां हुजूर की मजार का है। इसमें दो युवक हथौड़ा और सरिया लेकर मजार में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं। जबकि एक युवक घटना का वीडियो बना रहा है। कोट... रविवार रात कुछ अराजक तत्वों ने मजार में तोड़फोड़ कर इसे क्षति पहुंचाने की कोशिश की है। पुलिस ने एक आरोपी को चिह्नित कर लिया है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। आरोपियों के घटना को अंजाम देने की वजह की भी जांच की जा रही है। - उत्तम सिंह नेगी, एसपी सिटी रुद्रपुर

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।