Innovative Drone Creations by Students of Asthawan Polytechnic College Enhance Technical Education नई पीढ़ी का नवाचार : अस्थावां राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने बनाया ड्रोन, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsInnovative Drone Creations by Students of Asthawan Polytechnic College Enhance Technical Education

नई पीढ़ी का नवाचार : अस्थावां राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने बनाया ड्रोन

नई पीढ़ी का नवाचार : अस्थावां राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने बनाया ड्रोननई पीढ़ी का नवाचार : अस्थावां राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने बनाया ड्रोननई पीढ़ी का नवाचार : अस्थावां राजकीय...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 5 May 2025 11:06 PM
share Share
Follow Us on
नई पीढ़ी का नवाचार : अस्थावां राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने बनाया ड्रोन

हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : नई पीढ़ी का नवाचार : अस्थावां राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्रों ने बनाया ड्रोन इलेक्ट्रॉनिक्स शाखा के छठे सेमेस्टर के विद्यार्थियों ने दिखायी प्रतिभा परियोजना तकनीकी शिक्षा के व्यावहारिक उपयोग का उत्कृष्ट उदाहरण : प्राचार्य फोटो : अस्थावां पॉलिटेक्निक : अस्थावां राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में ड्रोन के साथ विद्यार्थी। अस्थावां, निज संवाददाता/पप्पू कुमार। स्थानीय राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के इलेक्ट्रॉनिक शाखा के छठे सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने सर्विलांस ड्रोन व कीटनाशक छिड़काव ड्रोन बनाकर कॉलेज का मान बढ़ाया है। प्राचार्य डॉ. आनंद कृष्ण ने इस उपलब्धि के लिए छात्र-छात्राओं को बधाई दी है। विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि यह परियोजना तकनीकी शिक्षा के व्यावहारिक उपयोग का उत्कृष्ट उदाहरण है।

हमारे छात्र न केवल नई तकनीकों को सीख रहे हैं, बल्कि उन्हें नवाचार के माध्यम से समाज के लिए उपयोगी वस्तु भी बना रहे हैं। प्राचार्य ने बताया कि इलेक्ट्रॉनिक्स ब्रांच के छात्रों ने नवीनतम तकनीकी नवाचार प्रस्तुत कर संस्थान का गौरव बढ़ाया है। प्रो, राजेश कुमार, अभिषेक कुमार, विकास कुमार व मोनिका कुमारी को छात्रों को बेहतर मार्गदर्शन देने के लिए बधाई दी है। सर्विलांस ड्रोन: यह ड्रोन निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को अत्याधुनिक स्तर पर पहुंचाने के लिए डिजाइन किया गया है। इसका उपयोग संवेदनशील क्षेत्रों की निगरानी, आपातकालीन स्थितियों में त्वरित प्रतिक्रिया देने और सुरक्षा को मजबूत करने के लिए किया जा सकता है। कीटनाशक छिड़काव ड्रोन: कृषि क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव लाने के उद्देश्य से छात्रों ने एक ऐसा ड्रोन विकसित किया है, जो खेतों में कीटनाशक का प्रभावी छिड़काव करने में सक्षम है। यह न केवल किसानों की लागत को कम करेगा, बल्कि समय और संसाधनों की बचत भी सुनिश्चित करेगा। इनकी भी रही भूमिका : इन परियोजना को सफल बनाने छात्रों में मुख्य रूप से अविनाश, हर्ष, अभिजीत, गौतम, कंचन, अंशु, निशा, अमर समेत 39 छात्र-छात्राओं ने की भूमिका अहम रही है। छात्रों ने बताया कि इस उपलब्धि को हासिल करने में चार माह से समय लगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।