Bihar Land Scandal Investigation Launched into Sale of Onion Warehouse and Land गड़बड़ी : बेन में अकौना पैक्स का गोदाम समेत बेच दी जमीन, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsBihar Land Scandal Investigation Launched into Sale of Onion Warehouse and Land

गड़बड़ी : बेन में अकौना पैक्स का गोदाम समेत बेच दी जमीन

गड़बड़ी : बेन में अकौना पैक्स का गोदाम समेत बेच दी जमीनगड़बड़ी : बेन में अकौना पैक्स का गोदाम समेत बेच दी जमीनगड़बड़ी : बेन में अकौना पैक्स का गोदाम समेत बेच दी जमीनगड़बड़ी : बेन में अकौना पैक्स का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 5 May 2025 11:05 PM
share Share
Follow Us on
गड़बड़ी : बेन में अकौना पैक्स का गोदाम समेत बेच दी जमीन

हिन्दुस्तान एक्सक्लूसिव : गड़बड़ी : बेन में अकौना पैक्स का गोदाम समेत बेच दी जमीन सहकारिता विभाग से करार के बाद 50 टन का बनाया गया था प्याज गोदाम अंचल कार्यालय ने बिना जांच किये ही कर दिया जमीन का म्यूटेशन डीसीओ ने कहा-गोदाम व जमीन बेचने में कई लोगों की उजागर हुई है संलिप्तता, जांच जारी फोटो: सहकारिता ऑफिस : जिला सहकारिता कार्यालय। बिहारशरीफ, निज प्रतिनिधि। बेन प्रखंड में अकौना पैक्स का गोदाम समेत जमीन बेच दिये जाने का मामला प्रकाश में आया है। जिला सहकारिता कार्यालय इसकी जांच में जुट गया है। सहकारिता विभाग से करार के बाद अकौना मे़ 50 टन का प्याज गोदाम बनाया गया था।

इतना ही नहीं, यह बात भी सामने आयी है कि अंचल कार्यालय ने बिना जांच किये ही जमीन का म्यूटेशन कर दिया। डीसीओ धर्मनाथ प्रसाद ने स्पष्ट रूप से बताया कि गोदाम व जमीन बेचने में कई लोगों की उजागर संलिप्तता हुई है। अब भी जांच जारी है। उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आने के बाद बीसीओ (प्रखंड सहकारिता परदाधिकारी) को पूरे प्रकरण की जांच कर प्रतिवेदन देने को कहा गया है। उनका कहना है कि पूर्व पैक्स अध्यक्ष व पैक्स प्रबंधक की मिलीभगत से यह कार्य किया गया है। क्या है मामला : जिला सहकारिता पदाधिकारी ने बताया कि बेन में अकौना पैक्स के माध्यम से 50 टन प्याज संग्रहण के लिए गोदाम बनाया गया था। गोदाम के लिए पैक्स और सहकारिता विभाग के साथ 29 साल का करार हुआ था। विभाग को बिना सूचना दिये ही गोदाम बेचना गैरकानूनी है। इतना ही नहीं, बेची गयी जमीन का अंचल कार्यालय द्वारा म्यूटेशन भी कर दिया गया है। निबंधन व सीओ कार्यलय भी दोषी : इस प्रकरण में निबधन कार्यालय से लेकर अंचल कार्यालय भी दोषी प्रतीत होते हैं। स्थल जांच किये बिना ही जमीन की रजिस्ट्री से लेकर म्यूटेशन कर दिया गया है। म्यूटेशन करने से पहले स्थल की अगर जांच की गयी होती तो स्पष्ट हो जाता है कि उक्त जमीन पर गोदाम बना हुआ है। डीसीओ का कहना है इस प्रकरण में जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की अनुशंसा की जायेगी। किसी भी सूरत में दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।