Soodhi Caste Demands Inclusion in OBC Category in Jamalpur Meeting अपने अधिकार के एकजुट होकर संघर्ष करें सूरी समाज: राष्ट्रीय प्रवक्ता, Munger Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMunger NewsSoodhi Caste Demands Inclusion in OBC Category in Jamalpur Meeting

अपने अधिकार के एकजुट होकर संघर्ष करें सूरी समाज: राष्ट्रीय प्रवक्ता

हुई सभा जमालपुर। निज प्रतिनिधि सूढ़ी जाति को अति पिछड़ा जाति में शामिल करने की मांग को लेकर सोमवार को स्थानीय जमालपुर केशोपुर नक्की नगर स्थित हरि ओम

Newswrap हिन्दुस्तान, मुंगेरTue, 6 May 2025 02:46 AM
share Share
Follow Us on
अपने अधिकार के एकजुट होकर संघर्ष करें सूरी समाज: राष्ट्रीय प्रवक्ता

जमालपुर। निज प्रतिनिधि सूढ़ी जाति को अति पिछड़ा जाति में शामिल करने की मांग को लेकर सोमवार को स्थानीय जमालपुर केशोपुर नक्की नगर स्थित हरि ओम मंडल के आवास पर अखिल भारतीय सूरी (वैश्य) संगठन के कार्यकर्तओं की एक बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अधिवक्ता उत्तम कुमार मंडल ने की, तथा संचालन साईं शंकर ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में सूढ़ी समाज के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंजीनियर संजय प्रसाद सरस्वती थे। इंजीनियर संजय प्रसाद सरस्वती ने कहा कि हमें अपने अधिकार के लिए एकजुट होकर संघर्ष जारी रखना होगा। इधर, बैठक में केशोपुर नक्की नगर के वार्ड संख्या 25, 26, 27 एवं 28 के सूढ़ी समाज के लोगों की उपस्थित रहे।

सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया है कि सूरी जाति को अति पिछड़ा में शामिल करने की चिर प्रतीक्षित मांग को लेकर आगामी 8 जून को अखिल भारतीय सूरी (वैश्य) संगठन की ओर से संपूर्ण बिहार में लोगों को जागृत किया जा रहा है, तथा पटना स्थित बापू सभागार में महासम्मेलन का भी आयोजन होगा। इस सम्मेलन में जमालपुर व मुंगेर क्षेत्र की भागीदारी सुनिश्चित करना है। इसके अलावा शहरी क्षेत्र के प्रत्येक वार्डों में इसकी बैठक आयोजित कर जागरूकता सह जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा। अगली बैठक आगामी 11 मई को लक्ष्मणपुर तथा आगामी 18 मई को मुंगरौड़ा चौक पर संध्या 4:00 बजे से आयोजित की गयी जाएगी। मौके पर अधिवक्ता हरिओम मंडल, सुदेश कुमार मंडल, ध्रुव नायक, अधिवक्ता शर्मिला मंडल, अमित कुमार मंडल, मुकेश कुमार, शशि भूषण प्रसाद, जयप्रकाश, मदन मंडल, पप्पू कुमार, ऋषि कुमार, सोनी कुमार, सूरज नायक, रतन कुमार मंडल, मनोहर नायक, मंगल मंडल, प्रदीप कुमार, सुभाष कुमार, भोला मंडल, सौरभ कुमार, उमेश मंडल, पवन कुमार मंडल, राजेंद्र प्रसाद मंडल, विजय कुमार मंडल, मुकेश कुमार मंडल, रूपेश कुमार, नवल किशोर, राजकुमार मंडल, संतोष कुमार, अरुण कुमार मंडल, विनोद कुमार साह, शशि भूषण, संजय कुमार, अजय कुमार, मालती देवी, मीना देवी, नीलम देवी, इंद्र सैनी कुमारी, विनीता देवी, बबिता देवी, पप्पू मंडल सहित अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।